Deepika Padukone Crush: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दीपिका लगातार अपने सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्ट साझा कर रही हैं. दीपिका पादुकोण ने लॉकडाउन के दिनों में फैन्स को अपनी लाइफ के कई अनसुने पहलुओं से रूबरू करवाया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने चाइल्डहुड क्रश को लेकर भी बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि बचपन के दिनों में उन्हें एक एक्टर इतना पसंद था कि वे उन्हें किस किए बिना सोने नहीं जाती थीं.
इस हॉलीवुड एक्टर पर था क्रश दीपिका ने वोग मगज़ीन से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया था. दीपिका ने बताया था कि वे और उनकी बहन अनीशा एक ही कमरा शेयर करते थे. उनके कमरे में टाइटैनिक के हीरो लियोनार्डो डिकैप्रियो के बहुत सारे पोस्टर्स लगे होते थे. दीपिका ने कहा कि वे सोने से पहले रोज वे उनकी तस्वीरों को किस किया करती थीं. दीपिका के इस खुलासे के बाद उनके फैन्स भी हैरान रह गए थे.
विवादों में दीपिका पादुकोण की फिल्मगौरतलब है कि दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म 'पठान' में दिखाई देंगी. हालांकि फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है. पठान के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर खूब विवाद हो रहा है. इस गाने में दीपिका के छोटे कपड़े और भगवा रंग का इस्तेमाल होने पर लोग खूब बवाल काट रहे हैं. इतना ही नहीं, फिल्म को बायकॉट करने की भी मांग सोशल मीडिया पर तेज हो रही है. ऐसे में दीपिका के सपोर्ट में बॉलीवुड के कुछ सितारे भी उतर आए हैं. हाल ही में प्रकाश राज और स्वरा भास्कर ने दीपिका का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था. वहीं शाहरुख खान ने भी कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में इशारों-इशारों में कहा था कि उन्हें किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि दुनिया में अब भी पॉजिटिव लोग जिंदा हैं.
ये भी पढ़ें: Uorfi Javed को मिली रेप और जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप कॉल कर की गाली गलौच, पुलिस में शिकायत दर्ज