दीपिका पादुकोण को संदीप वांगा रेड्डी की 'स्पिरिट' और प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' सीक्वल से बाहर कर दिया गया था और इसकी वजह उनकी 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड बताई गई थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने वर्किंग आवर की डिमांड को लेकर चुप्पी तोड़ी है. जानते हैं दीपिका ने क्या कहा है?

Continues below advertisement

वर्किंग आवर की डिमांड पर दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पीदरअसल वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर दीपिका पादुकोण मध्य प्रदेश पहुंची थीं. यहां उन्होंने अपने फाउंडेशन लिव लव लाफ के 10 साल पूरे होने का खास जश्न मनाया. इसी दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी लगा कि जो उन्हें सही लगता है, उसकी मांग करने के लिए उन्हें कीमत चुकानी पड़ी है? इस सवाल का दीपिका ने बहुत सोच-समझकर जवाब दिया.

दीपिका ने कहा, “मैंने ये कई लेवल्स पर किया है, मेरे लिए ये नई बात नहीं है. मुझे लगता है कि पैमेंट जैसी चीज़ों के मामले में भी मुझे जो कुछ भी मिला, उससे निपटना पड़ा. मुझे नहीं पता इसे क्या कहूं, लेकिन मैं हमेशा अपनी लड़ाइयां चुपचाप लड़ती हूं. और किसी अजीब वजह से कभी-कभी ये सार्वजनिक हो जाती हैं, जो मेरे तरीके की बात नहीं है और न ही मैं ऐसे पली-बढ़ी हूं. लेकिन हां, अपनी लड़ाइयाँ लड़ना और इसे चुपचाप और गरिमा के साथ करना ही मेरा तरीका है.”

Continues below advertisement

मेल स्टार्स सालों से 8 घंटे की कर रहे शिफ्टवहीं उन्होंने सीएनबीसी-टीवी 18 को दिए एक इंटरव्यू में भी 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर बात की. दीपिका ने बॉलीवुड में मौजूद डबल स्टैंडर्ड की आलोचना की. उन्होंने कहा,"अगर एक महिला होने के नाते यह दबाव डालने जैसा लगता है, तो ऐसा ही हो. लेकिन यह कोई छुपी बात नहीं है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार, पुरुष सुपरस्टार सालों से 8 घंटे काम कर रहे हैं और यह कभी सुर्खियों में नहीं आया."

उन्होंने आगे कहा, "मैं अभी नाम नहीं लेना चाहती और इसे इतना तूल नहीं देना चाहती, लेकिन यह बहुत आम बात है, पब्लिकली कई मेल एक्टर्स के बारे में पता है जो सालों से 8 घंटे काम कर रहे हैंय उनमें से कई सोमवार से शुक्रवार तक केवल 8 घंटे काम करते हैं, वे वीकेंड में काम नहीं करते हैं.”