मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हाल ही में एक गणपति पंडाल में भीड़ से घिर गईं. दीपिका, भगवान गजानन का आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणपति पंडाल गई थीं. जैसे ही भीड़ को पता चला कि 'पीकू' स्टार पंडाल में मौजूद हैं तो सभी अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए दौड़ पड़े.
गणपति के दर्शन करने पहुंची दीपिका पादुकोण ने सुनहरे रंग की भारी कढ़ाई वाली सिल्क साड़ी और बड़े झुमके पहन रखे थे. इस दौरान दीपिका नंगे पांव ही नज़र आईं. एक रिपोर्ट के अनुसार, गणपति के दर्शन करने पहुंची 33 साल की दीपिका के बॉडीगार्ड्स को भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की शादी के बाद ये पहला गणपति त्योहार है. ऐसे में वो खास अंदाज़ में गणपति बाप्पा के दर्शन को और दुआएं मांगने को पंडाल में पहुंची. बता दें कि उन्होंने पांच साल लंबे रिलेशनशिप के बाद अभिनेता रणवीर सिंह से शादी की है. दोनों की शादी इटली में हुई थी.
काम की बात करें तो दीपिका जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी. यह फिल्म एसिड हमले की शिकार हुई लक्ष्मी के जीवन पर आधारित है. इसके अलावा वह कबीर खान की फिल्म '83' में भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें:
अली फजल के हाथ लगी बड़ी फिल्म, 'वंडर वुमन' के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे
अन्नया पांडे और इशान खट्टर ने शुरू की 'खाली पीली' की शूटिंग, निर्देशक ने दी जानकारी
TRP Report Week 36: 'कुंडली भाग्य' टॉप 5 से हुआ बाहर, 'ये रिश्ता क्या कहलाता' की कायम रही बादशाहत