नई दिल्ली: पिछले काफी समय से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के ब्रेकअप की खबरे सामने आ रही थीं लेकिन शायद फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग के चलते दोनों एक बार फिर से एक दूसरे के काफी करीब आ गए हैं. हाल ही में दोनों ने इन खबरों को झूठा साबित करते हुए अपना प्यार जगजाहिर कर दिया है.

जी हां दीपिका और रणवीर सोशल मीडिया पर खुलेआम एक दूसरे को किस कर रहे हैं. दरअसल, हाल ही में रणवीर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थीं जिसपर फैंस लाइक और कमेंट करते नहीं थक रहे थे.

 

इसी बीच कमेंट बॉक्स में एक कमेंट दीपिका का भी आया जो काफी रोमांटिक था. दीपिका ने लिखा 'उफ्फ' इसके साथ ही दीपिका मे दिल का इमोटिकन भी बनाया.

हालांकि रणवीर ने किसी फैंस के कमेंट का कोई रिप्लाई नहीं दिया था लेकिन दीपिका का ये रोमांटिक कमेंट देखने के बाद वो खुद पर काबू नही कर पाए और कुछ ही देर बाद उन्होंने दीपिका को टैग करते हुए किस का इमोटिकन भेजा.

मामला यहीं नहीं थमा इसके बाद दीपिका भी कहां पीछे रहने वाली थीं. दीपिका ने रणवीर की किस का जवाब देते हुए तीन बार किस का इमोटिकन बनाया और रणवीर को टैग कर दिया.

फिर क्या था फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो गए जिसके बाद वो दीपिका का ही कमेंट कमेंट बॉक्स में रिपीट करने लगे. आपको बता दें कि रणवीर और दीपिका पादुकोण जल्द ही संजयलीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में नजर आने वाले हैं.

फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है इसमें उनके साथ शाहिद कपूर भी लीड रोल में हैं. इसके साथ ही हाल ही में फिल्म का 3D ट्रेलर लॉन्च किया गया है. आपको बता दें कि रणवीर और दीपिका के ब्रेक की खबरों के आने के बाद से दोनों के फैंस काफी निराश हो घए थे लेकिन अब वो अपनी खुशी रणवीर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर साफ जाहिर कर रहे हैं.