कपिल शर्मा के रिसेप्शन में जमकर नाचे दीपिका और रणवीर, देखें Inside वीडियो और तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 25 Dec 2018 10:43 AM (IST)
Kapil Sharma Wedding Reception: कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने कल मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के सभी बड़े सितारे पहुंचे. इस रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी खास मौजूदगी जताई.
Kapil Sharma Wedding Reception: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने कल मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के सभी बड़े सितारे पहुंचे. इस रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी खास मौजूदगी जताई. पार्टी में इन दोनों सितारों ने जमकर इतना डांस किया आज सोशल मीडिया पर हर तरफ इनकी वीडियो और तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. हाल में शादी के बंधन में बंधा ये कपल इस रिसेप्शन में हर तरफ छाया रहा. यहां पर मीका सिंह के साथ रणवीर सिंह ने अपनी अपकमिंग फिल्म सिंबा का गाना 'आंख मारे' गाया. यहां उनकी पत्नी दीपिका भी इस गाने पर ठुमके लगाती दिखीं. इस पार्टी में इन दोनों सितारों ने चार चांद लगा दिए. यहां मीका सिंह सुपरहिट गाना गाते रहे और दीपवीर जमकर डांस का जलवा दिखाते रहे. दोनों ने रोमांटिक डांस भी किया. वहां मौजूद हर किसी ने इस जोड़ी की तस्वीरें और वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लीं. आज सोशल मीडिया पर हर जगह यही देखने को मिल रहा है. इस पार्टी में दीपिका पादुकोण पिंक साड़ी साड़ी में पहुंचीं और बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही थीं तो वहीं रणवीर सिंह भी काफी हैंडसम लग रहे थे. आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चितार्थ के साथ 12 दिसंबर को जालंधर में शादी रचाई थी. इनकी शादी में फैमिली और करीबी दोस्तों ही शामिल रहे. बीती रात मुंबई में कपिल शर्मा ने टीवी और बॉलीवुड के अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन का आयोजन किया. इस खास मौके पर कपिल और गिन्नी काफी खूबसूरत नजर आए. इस रिसेप्शन में रेखा, कृति सैनन, जीतेंद्र, धर्मेंद्र, सायना नेहवाल, बप्पी लहरी, विशाल भारद्वाज, इशिता दत्ता, हरभजन सिंह सहित कई बड़े सितारे पहुंचे. यहां देखें- तस्वीरें-