Deepika Padukone Ranveer Singh Canees Party: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival) में अपना जलवा बिखेरने में लगी हैं. 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (75th Cannes Film Festival) की जूरी मेंबर हैं दीपिका (Deepika). यही वजह है कि उन्हें कई इवेंट और कई पार्टियों में जाने का मौका मिल रहा है. दीपिका को दो बेहतरीन लुक्स में रविवार को देखा गया. उनकी पार्टीज की फोटोज भी अब सामने आ चुकी है. ब्लैक कलर के बेहद खूबसूरत बॉडीकॉन ड्रेस में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Photos) ने फोटोज शेयर की थी. इसके अलावा उन्होंने एक और एलिगेंट लुक को शेयर कर फैंस के दिलों को जीत लिया. इस दौरान व्हाइट फ्रिटेंड शर्ट और हॉट पिंक कलर की स्कर्ट में दीपिका (Deepika) को देखा गया था.


एक्ट्रेस ने डिओर ब्रांड की पार्टी को इस लुक में अटेंड किया था. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के संग इस आलीशान पार्टी के दौरान उनके पति रणवीर सिंह भी थे. फेमस ब्रिटिश एक्ट्रेस रिबेका हॉल के संग इस कपल ने मिलकर पार्टी की थी.कान्स 2022 की जूरी में रिबेका भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर कई पार्टी की फोटोज देती से वायरल हो रही है. फोटो में रणवीर , दीपिका और रिबेका को एक साथ पोज देते हुए और हंसते हुए देख सकते हैं. अपने इस समय को सभी खूब एंजॉय कर रहे हैं. कान्स के रेड कारपेट पर इस साल दीपिका पादुकोण बतौर जूरी मेंबर उतरी थीं.




ये भी पढ़ें:- Sangeeta Sajith Passes Away: मशहूर सिंगर संगीता साजिथ का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर


दीपिका Louis Vuitton ब्रांड की पहली भारतीय एंबेसडर हैं.  एक से बढ़कर एक  Louis Vuitton के आउटफिट में दीपिका पादुकोण को देखा जा रहा है. दीपिका ने कुछ दिन पहले रेड कलर का बेहद ही खूबसूरत गाउन पहना था.पति रणवीर सिंह उनके इस लुक को देख खुद को रोक नहीं पाए थे. दीपिका की फोटोज पर कमेंट करते हुए रणवीर ने कहा था कि वो फ्लाइट लेकर जल्द ही उनके पास आ रहे हैं. खबरों की मानें तो रणवीर सिंह ने अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग से ब्रेक ले रखा है.






ये भी पढ़ें:- Cannes से लौटते ही अभिषेक बच्चन पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी सदस्य का हुआ निधन