बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हाल ही में अपनी दोस्त की शादी में शिरकत करने के लिए पहुंची. यहां दे दीपिका का काफी सारी बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. दीपिका की दोस्त की शादी में उनके पति और अभिनेता रणवीर सिंह भी शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान रणवीर सिंह अपने बिंदास अंदाज में सभी के साथ इंजॉय करते दिखाई दिए. बता दें कि रणवीर और दीपिका इस शादी को अटेंड करने के लिए दीपिका के होम टाउन बैंग्लुरू गए थे.


शादी से पहले हुए प्री वेडिंग पार्टी और बाकि की रस्मों की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर धीरे धीरे सामने आ रही हैं जो कि काफी तेजी से वायरल भी हो रही हैं. इस पार्टी में दीपिका पादुकोण जहां अपनी स्टाइलिश ड्रेस और खूबसूरत अदाओं से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं तो वहीं, पति रणवीर सिंह के डांस और मौज मस्ती की भी खूब चर्चा हो रही है.








सामने आए वीडियो और तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ जहां डांस फ्लोर पर जमकर धमाल मचाया. साथ ही अपनी फिल्म 'गली बॉय' के गाने पर भी समां बांध दिया.


दीपिका के फैमिली इवेंट्स में भी रणवीर सिंह ही छा जाते हैं. इस पार्टी में भी रणवीर सिंह ने हर किसी का खूबह मनोरंजन किया. वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही आने वाली फिल्म '83' में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की पहली जीत और कपिल देव पर आधारित है.








इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण भी दिखाई देने वाली हैं. फिल्म में दीपिका कपिल देव की पत्नी की भूमिका में होंगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण 2020 में रिलीज होने वाली फिल्म 'छपाक' में एसिड अटैक सरवाइवर की भूमिका में भी दिखाई देने वाली हैं.