Deepika Padukone and Kartik Aaryan Video: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी रोमांटिक अनटाइटल्ड फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इस फिल्म में वो श्रीलीला के साथ रोमांस करते दिखेंगे. फिल्म को अनुराग बसु बना रहे हैं. कार्तिक आर्यन फिल्म की वजह से काफी चर्चा में हैं. इसी बीच कार्तिक का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो दीपिका पादुकोण के साथ नजर आ रहे हैं. 

कार्तिक और दीपिका का वीडियो वायरल

ये वीडियो एक इवेंट का है. इस वीडियो में कार्तिक और दीपिका एक दूसरे से मिलते हैं और गले लगाते हैं. दोनों की गपशप का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में दीपिका को एथनिक अटायर में सजे-धजे देखा जा सकता है. वहीं कार्तिक को म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म वाले लुक में स्पॉट किया गया. फैन ने इस वीडियो में कार्तिक की रोमांटिक अनटाइटल्ड फिल्म का गाना तू मेरी जिंदगी लगा दिया है.

दीपिका की बात करें तो वो मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. दीपिका ने पिछले साल सितंबर में बेटी को जन्म दिया. उन्होंने बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है. बेटी के जन्म के बाद दीपिका को पब्लिक में कम ही स्पॉट किया जाता है. वो अपना पूरा समय और फोकस बेटी दुआ की परवरिश में लगा रही हैं.

दीपिका को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में देखा गया था. वर्क फ्रंट पर उन्हें फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. इस फिल्म में वो लेडी सिंघम बनी थीं. दीपिका के रोल को फिल्म में काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स नजर आए थे. वहीं कार्तिक को पिछली बार भूल भुलैया में देखा गया था.

ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल के करियर की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी ‘छावा’, अब 'राजी' का टूटने वाला है रिकॉर्ड