बॉलीवुड के इन दो स्टार्स ने अपना जलवा कायम रखा है. लाखों फैंस की दिल की धड़कन यानी दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर नंबर 1 के पोजीशन में अपना नाम दर्ज किया है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि हाल में ही आए एक सर्वे के नतीजे बोल रहे हैं.
दीपिका बनीं नंबर 1 हीरोइन तो वहीं बिग बी के सिर पर सजा नंबर 1 हीरो का ताजइंडिया टुडे के पोल मूड ऑफ द नेशन सर्वे के नतीजे आ चुके हैं. इस साल फरवरी के महीने में भी ये सर्वे किया गया था जिसमें दीपिका पादुकोण और बिग बी की जोड़ी ने नंबर 1 के पोजीशन का ताज अपने सिर पर सजाया था.
अब साल में दूसरी बार भी इन कलाकारों के स्टारडम का प्रमाण देखने को मिला है. आपको बता दें, इन दोनों एक्टर्स को पीकू और कल्कि 2898 एडी जैसी हिट फिल्मों में देखा गया है जहां इन दोनों ने ही अपने कमाल के परफॉर्मेंस से दर्शकों के मन में अपनी अमिट छाप छोड़ी है.
लेकिन दीपिका पादुकोण की बात करें तो पिछले 2 साल से नम्बर 1 के पोजीशन में उनका दबदबा बरकरार है. 2023 से लेकर अबतक के नतीजों को देखा जाए तो साफ पता चलता है कि दीपिका पादुकोण देश की नंबर 1 एक्ट्रेस हैं और अपने जबरदस्त फिल्मों के साथ वो फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं.
हर साल की तरह इस साल भी इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया गया. और इस सर्वे में अमिताभ और दीपिका ने नंबर 1 का ताज अपने सिर रखा है.
नेशनल के साथ ग्लोबल स्टेज पर भी छाई हैं दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण के फिल्मों की बात करें तो दुनियाभर में उनकी फिल्में 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन करती है जिस वजह से बॉक्स ऑफिस पर भी उनकी बादशाहत बरकरार है. एक्ट्रेस की मल्टी स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी और सिंघम अगेन ने ग्लोबल हिट का खिताब अपने नाम किया है जिससे फैंस के मन में भी दीपिका पादुकोण के अपनी खास जगह बनाई है.
उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर गौर करें तो वो अल्लू अर्जुन और एटली के साथ 'AA22xA6' में नजर आएंगी. इतना ही नहीं बतौर एक्ट्रेस तो उन्होंने दुनियाभर में अपने एक्टिंग का लोहा तो मनवाया ही है लेकिन अब वो भारत की टॉप सुपरस्टार होने के साथ बतौर ग्लोबल एंबेसडर भी इंटरनेशनल स्टेज पर छाई हुई हैं. इंटरनेशनल लेवल पर दीपिका पादुकोण देश को शानदार तरीके से रिप्रेजेंट कर रही हैं. हाल ही में उन्हें LVMH अवॉर्ड सेरेमनी में बतौर पहली भारतीय ज्यूरी मेंबर के रूप में देखा गया.