Deepak Parashar On Zeenat Aman: 70 के दशक में जीनत अमान बॉलीवुड की सुपर ग्लैम गर्ल थी. उन्होंने हिंदी सिनेमा में फैशन के नए स्टैंडर्ड सेट किए थे साथ ही अपनी दमदार एक्टिंग से भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी. जीनत के चाहने वालों की भी कमी नहीं थी. वहीं तमाम स्टार्स भी उनके दीवाने थे. वहीं एक दिग्गज एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वे जीनत अमान के शादी करना चाहते थे और आज भी उनके दिल में जीनत के लिए फीलिंग्स हैं.  

जीनत से शादी करना चाहते थे दीपक पराशरदरअसल दिग्गज अभिनेता दीपक पराशर ने टाइम्स नेटवर्क से बातचीत के दौरान अपनी 'इंसाफ का तराजू' की को-स्टार जीनत अमान के लिए अपने लगाव के बारे में खुलकर बात की. दीपक ने खुलासा किया कि वह जीनत के प्यार में पागल थे, लेकिन उनकी मां को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था. दीपक ने खुलासा किया कि उनके मन में अभी भी 'सत्यम शिवम सुंदरम' स्टार के लिए फीलिंग्स हैं. दीपक ने कहा, “ज़ीनत अमान और मैं दोस्त थे और हम अपने सुख-दुख एक साथ शेयर करते थे. हम दिन-ब-दिन करीब आते गए लेकिन मेरी मां ने इस पर फुलस्टॉप लगा दिया. मां ने कहा था, 'अगर तुम उससे शादी करोगे तो तुम सफल नहीं होओगे, तो मैं असमंजस में था.''

दीपक ने जीनत का साथ क्यों छोड़ दिया था? जब दीपक से पूछा गया कि उन्होंने ज़ीनत का साथ क्यों छोड़ दिया, तो उन्होंने कहा, “ऐसा इसलिए था क्योंकि उसके साथ बहुत कुछ चल रहा था (संजय खान के साथ जीनत के खराब रिश्ते के बाद) और उन्हें अकेला छोड़ना ज़रूरी था. हमने इसके बारे में कुछ बातचीत की और उन्होंने मुझे बताया कि वह इसके बारे में निश्चित नहीं थी क्योंकि वह केस लड़ रही थी और खुद को बर्बाद महसूस कर रही थी

मजहर खान संग जीनत की शादी रही बेहद खराबबता दें कि ज़ीनत अमान ने बाद में मज़हर खान से शादी की थी लेकिन 1998 में उनका तलाक हो गया. दीपक ने याद करते हुए कहा, “मज़हर ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और उन्होंने किसी तरह उनकी कमजोरियों और भावनाओं को पकड़ लिया. अचानक मुझे पता चला कि वे शादीशुदा हैं. लेकिन उसके साथ उसका समय भी कठिन रहा.''

जीनत के लिए दीपक पराशर के मन में अभी भी फीलिंग्सइसके बाद उन्होंने 10 साल पहले जीनत से अपनी आखिरी मुलाकात का जिक्र किया. दीपक ने कहा, “ज़ीनत जैसी कोई लड़की नहीं. जब मैं उनसे 2014 में (एक फैशन शो में) मिला, तो मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें अपनी दुल्हन बनाना चाहता हूं. मेरे मन में अभी भी उनके लिए फीलिंग्स हैं.वह सबसे अच्छी मां, सबसे अच्छी बेटी हैं वह एक ग्रेट वाइफ हैं. मुझे उन पर बहुत गर्व है. ”

ये भी पढ़ें:-पहली शादी टूटने पर इस एक्ट्रेस को आता था मरने का ख्याल, मुश्किल हालातों से खुद को किया इस तरह बाहर, जानें कौन हैं वो