Box Office Collection : जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' की कमाई में दूसरे दिन भारी गिरावट आई है. फिल्म ने पहले दिन जहां अच्छा प्रदर्शन करते हुए 15 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी. वहीं, अब फिल्म ने दूसरे दिन इससे आधी कमाई की है. हालांकि फिल्म को रिव्यू अच्छे मिल रहे हैं. लेकिन कमाई में इतनी भारी गिरावट फिल्ममेकर्स के लिए चिंता का सबब जरूर बन सकती है.


फिल्म ने पहले दिन 15.55 करोड़ रुपए की कमाई के साथ शुरुआत की थी वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 8.84 करोड़ रुपए कमाए हैं. पहले दो दिनों की कमाई को मिलाकर फिल्म अब तक 24.39 करोड़ रुपए कमा चुकी है. फिल्म की कमाई को लेकर जानकारी देते हुए तरण आदर्श ने लिखा कि फिल्म को दूसरे और तीसरे दिन उछाल मिल सकता है.





आपको बता दें कि निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म में जॉन डीसीपी संजीव कुमार यादव के किरदार में नजर आएंगे, जिन्होंने 2008 में नई दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर का नेतृत्व किया था. बाटला हाउस एनकाउंटर हालिया समय की सबसे विवादित घटनाओं में से एक है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 2750 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' के साथ हुआ है.