Box Office Collection: पहले दिन शानदार कमाई करने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' को दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने जहां एक ओर पहले दिन की कमाई से कई रिकॉर्ड कायम किए थे वहीं अब दूसरे ही दिन की कमाई से फिल्म 50 करोड़ के नजदीक पहुंच गई है.


हालांकि फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. जहां पहले दिन फिल्म ने 29.16 करोड़ की दमदार कमाई की थी. वहीं, वर्किंग डे होने के चलते फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 17.28 करोड़ रुपए की कमाई की. इस प्रकार पहले दो दिन की कुल कमाई मिलाकर पर फिल्म अब तक 46.44 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.


फिल्म के बिजनेस को लेकर जानकारी साझा करते हुए तरण आदर्श ने ट्ववीट किया, ''मिशन मंगल का दूसरे दिन भी न रुकने वाली कमाई का सिलसिल जारी है. वर्किंग डे होने के बाद भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इससे ये उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म तीसरे और चौथे दिन और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. पहले वीकेंड में फिल्म 85 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.''






आपको बता दें कि अक्षय कुमार की इस फिल्म को अभी बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड का फायदा मिलने वाला है. 'मिशन मंगल' भारत के साल 2013-14 के मंगल मिशन पर आधारित है. इस फिल्म में वैज्ञानिक राकेश धवन (अक्षय कुमार) और तारा शिंदे (विद्या बालन) की कहानी दिखाई गई है. 'मिशन मंगल' को बड़े स्क्रीन काउंट का फायदा मिल रहा है. अक्षय की यह फिल्म देशभर के 3,000 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई.