Dawood Ibrahim Had Affair With Mandakini: 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड का बॉलीवुड में खौफ था. फिल्मों से लेकर एक्टर, एक्ट्रेसेस तक हर जगह अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन नजर आता था. दाऊद इब्राहिम का कई बॉलीवुड सेलेब्स से कनेक्शन था. जो उनसे मिलने के लिए दुबई भी जाते थे और डॉन उन्हें महंगे गिफ्ट भी देते थे. दाऊद इब्राहिम का दिल कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर आया था. उनमें से एक राम तेरी गंगा मैली फेम मंदाकिनी भी हैं. दाऊद और मंदाकिनी की आशिकी किसी से छुपी नहीं थी. दोनों साथ में विदेश में समय बिताते नजर आते थे. दोनों की फोटोज भी खूब वायरल हुई थीं.

दाऊद इब्राहिम मंदाकिनी की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे. वो उनके प्यार में डूब गए थे. बड़ी बात ये थी कि मंदानिकी भी उनके प्यार में पड़ गई थीं. प्यार दोनों के सिर चढ़कर बोल रहा था. जिसके बाद दोनों की खूब फोटोज वायरल हुई थीं.

मंदाकिनी ने छोड़ दिया था करियररेस कोर्स में दाऊद और मंदाकिनी को साथ में देखा जाता था. मगर कुछ समय बाद दोनों की नजदीकियां खत्म हो गईं और प्यार पर ब्रेक लग गया था. जब दाऊद से मंदाकिनी का रिश्ता टूटा था तो वो टूट गई थीं. उसके बाद वो करियर के पीक पर बॉलीवुड छोड़कर गायब हो गई थीं.

बता दें ये पहली बार नहीं है जब किसी डॉन का दिल बॉलीवुड एक्ट्रेस पर आया है. हाल ही में खुलासा हुआ है कि आतंकवादी ओसामा बिन लादेन अलका याग्निक का बहुत बड़ा फैन था. उसे अलका याग्निक के गाने बहुत ज्यादा पसंद थे. रिपोर्ट्स की माने तो जब ओसामा बिन लादेन का कंप्यूटर जब्त किया गया था तो उसमें कुमार सानू, अलका याग्निक और उदित नारायण के गाने मिले थे. जब अलका याग्निक को इस बारे में बताया गया तो उन्होंने रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था- क्या ये मेरी गलती है? ओसामा बिन लादेन जो भी जैसा भी है, उसके अंदर एक छोटा सा कलाकार होगा कहीं. गाने पसंद हैं तो फिर अच्छा है.

ये भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection Day 34: 'छावा' ने आज तोड़ दिया बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म 'जवान' का रिकॉर्ड! जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट