Partner: सलमान खान और गोविंदा ने साथ में 2007 में आई रॉम-कॉम फिल्म पार्टनर में काम किया था. ये फिल्म उनकी हिट फिल्मों में से एक है. पार्टनर की कॉमेडी और इसके गाने आज भी लोगों को खूब याद हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और इसके पीछे की वजह गोविंदा और सलमान का ब्रोमांस था. फिल्म में सलमान और गोविंदा के साथ कैटरीना कैफ और लारा दत्ता भी अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं. इस फिल्म के लिए सलमान और गोविंदा दोनों ने मिलाकर 15 करोड़ चार्ज किए थे मगर कोरियोग्राफर की नजर उनके पैरों पर थी. इसका मजेदार किस्सा सुनाया है.

फिल्म की कहानी आलोक उपाध्याय ने लिखी थी और इसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. सोनी दे नखरे गाने की शूटिंग के दौरान कोरियोग्राफर की नजरें उनके पैरों पर थीं जिसकी वजह से डायरेक्टर चिढ़ गए थे. इसके बारे में आलोक ने खुलासा किया है.

आलोक ने सुनाया किस्सालाइट कैमरा मस्ती यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में आलोक ने डेविड धवन के फिल्ममेकिंग स्टाइल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनके स्किल्स ऐसे हैं कि वो स्टार से काम करवा लेते हैं. फिल्मों की शूटिंग के दौरान सभी पर अपनी नजर रखते हैं और जानते हैं कि सीन को कैसे एडिट किया जाएगा और उन्हें आगे क्या करना है.

आलोक ने बताया कि वो जैसा शॉट चाहते हैं वैसा करने के लिए स्टार्स को मना लेते हैं. सोनी दे नखरे गाने के दौरान कोरियोग्राफर ने लॉन्ग शॉट प्लान किया था. आलोक ने कहा- डेविड साहब मेरे पास बैठे बोलते हैं के एक एक्टर 10 करोड़ ले रहा है और एक 5 करोड़ ले रहा है. 15 करोड़ के एक्टर की टांग दिखाई जा रही है, कोई मतलब तो नहीं है.

क्लोजअप लेने के लिए कहाआलोक ने कहा- डेविड इससे इरिटेट हो गए थे उन्होंने कोरियोग्राफर से डेरोकेशन की जगह एक्टर्स के क्लोजअप शॉट लेने को कहा क्योंकि वो फिल्म के लिए काम करते. उन्होंने कहा- जो 15 करोड़ के 2 खड़े हैं इनका क्लोजअप मार. 

बता दें डेविड धवन इन दिनों फिल्म है जवानी तो इश्क होना है कि शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में वरुण धवन, पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Sajal Malik Pakistani Social Media Star: कौन है पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार सजल मलिक? जिसका 'प्राइवेट वीडियो' हुआ लीक