Suhani Bhatnagar Death: फिल्म दंगल में छोटी बबीता फोगाट का रोल करने वाली सुहानी भटनागर अब इस दुनिया में नहीं हैं. 19 साल की उम्र में ही उनके निधन की खबर शनिवार को आई. हर किसी को हैरान कर देने वाली इस खबर के बाद उनके पिता सुमित भटनागर ने मीडिया से बातचीत करते हुए मौत के असल कारण का जिक्र किया. 

उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा कि सुहानी डर्मेटोमायोसाइटिस से पीड़ित थीं. यह एक प्रकार की बहुत ही रेयर बीमारी है जिसमें स्कीन पर रैशेज होने लगते हैं और मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है. 

इलाज के दौरान हुई मौत जानकारी के मुताबिक 7 फरवरी को दिल्ली के एम्स में सुहानी को भर्ती करवाया गया था और 16 फरवरी को निधन हो गया. 

दो महीने में बिगड़ गई हालत सुहानी के पिता ने कहा- दो महीने पहले उसके हाथ पर एक रेड स्पॉट हो गया था. हमने सोचा कि ये एलर्जी होगी और फरीदाबाद में ही कई हॉस्पिटल्स में कॉन्टैक्ट किया पर कोई बीमारी पकड़ नहीं पाया. जब उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी तो हमने उसे एम्स में भर्ती करवाया लेकिन उसके हाल में कोई सुधार नहीं हुआ. एक्सेस फ्लूड निकलने के कारण उसके फेफड़े काफी खराब हो गए थे.

बता दें कि सुहानी अपने परिवार के साथ फरीदाबाद में रहती थीं. लंबे समय से उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले रखा था ताकि अपनी पढ़ाई पर फोकस कर सकें. दिल्ली में शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. 

दंगल में काम करने वालीं एक्ट्रेस जायरा वसीम भी सुहानी के निधन से टूट गई हैं. उन्होंने लिखा- मैं शॉक्ड हूं. उसकी फैमिली के लिए मेरा दिल भर आया है. उसके पेरेंट्स पर क्या गुजर रही होगी, ये सोचकर मैं दुख से भर गई हूं. स्पीचलेस हूं.

2016 में आमिर खान की फिल्म दंगल आई थी. इस फिल्म में फोगाट सिस्टर की कहानी दिखाई गई. इस फिल्म में ही सुहानी ने बबीता फोगाट के बचपन का कैरेक्टर प्ले किया था. वहीं जायरा वसीम ने इसी फिल्म में गीता फोगाट का रोल प्ले किया था. आमिर खान महावीर फोगाट के रोल में थे. 

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik ने पानी में बिखेरा हुस्न का जलवा, मोनोकनी में फ्लॉन्ट किया पोस्ट प्रेग्नेंसी लुक, नाराज फैंस बोले- शर्म नहीं आती है