नई दिल्लीः बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी डांसर सपना चौधरी का एक धमाकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी भोजपुरी गाने पर झुमते दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर सपना को चाहने वालों की लंबी लिस्ट है. जिस वजह से सपना से जुड़ा कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो जाता है. वहीं सपना के भोजपुरी गाने पर डांस के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है.


डांसर सपना चौधरी को इस वीडियो में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ देखा जा सकता है. हालांकि, सपना का यह वीडियो लगभग एक साल पुराना बताया जा रहा है. जिसे उनके फैंस ने यूट्यूब पर पोस्ट किया था. वीडियो में सपना और खेसारी को एक लाइव शो के दौरान स्टेज पर भोजपुरी गाने पर झूमते देखा जा सकता है. इस वीडियो को अब तक 74 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खबर लिखे जाने तक इस डांस वीडियो को 74 लाख 5 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.






इसी के साथ यूट्यूब पर सपना से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें सपना चौधरी हरियाणवी सॉन्ग 'तेरी आंखयां का काजल' पर ठुमके लगाते दिख रहीं हैं. सपना के इस डांस वीडियो को अब तक 46 करोड़ 77 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं सपना का एक और डांस वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. सपना ने इस वीडियो में 'गजबन' सॉन्ग पर ठुमके लगाती देखी जा सकती हैं. सपना के इस वीडियो को अब तक 16 करोड़ 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


बता दें कि हरियाणा से लेकर यूपी और बिहार में भी सपना चौधरी की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. सपना के ज्यादातर डांस शो जबरदस्त हिट होते हैं. जिनसे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं. इसके साथ ही सपना ने 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सपना की यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.



तमिल फिल्म 'कैथी' को हिंदी में बनाएंगे अजय देवगन, ट्वीट कर दी जानकारी


फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर हुए हादसे में मृतकों को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा