नई दिल्ली: बी टाउन में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है. बड़े से बड़े सेलिब्रिटी दुर्गा के पंडाल में पहुंच रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर अभिनेत्री डेजी शाह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो गरबा करती दिखाई दे रही हैं. हर किसी ने अपनी तरह से नवरात्रि और दशहरे का जश्न मनाने में लगा हुआ है ऐसे में डेजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
डेजी का ये वीडियो नवरात्रि की आखिरी रात का है. इस दौरान डेजी ट्रेडिशनल आउटफिट्स में दिखाई दे रही हैं. डेजी ने इस इवेंट की कुछ तस्वीरें और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. फैंस डेजी के इस वीडियो को काफी लाइक और शेयर कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो डेजी आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म 'रेस 3' में दिखाई दी थीं. इससे पहले डेजी सलमान खान के साथ फिल्म 'जय हो' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं.