कल यानी 16 अगस्त को देशभर में जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया. इस खास मौके पर मुंबई में जगह- जगह दही हांडी का भी आयोजन किया गया था. इस दौरान इन कार्यक्रमों में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्रिटीज को भी देखा गया. जया प्रदा से लेकर जीतेन्द्र समेत कई पॉपुलर स्टार्स इस खास कार्यक्रम का हिस्सा बने. अब इन कलाकरों के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.
टाइगर श्रॉफ ने दही हांडी इवेंट में ली रॉयल एंट्री बागी 4 के लिए सुर्खियां बटोर रहे टाइगर श्रॉफ मुंबई के अंधेरी में दही हांडी उत्सव का हिस्सा बने. इस इवेंट के लिए उन्हें रेड स्लीवलेस टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में कैजुअल ऑउटफिट में देखा गया. इस स्टाइलिश अवतार में अभिनेता अपने बाइसेप्स फ्लेक्स करते हुए नजर आए. वायरल वीडियो में फैंस उनका ऐसा फिटनेस देख एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
जया प्रदा और जीतेन्द्र की जोड़ी दही हांडी उत्सव में लगाया चार चांद 80 के दशक की मशहूर बॉलीवुड कपल जया प्रदा और जीतेन्द्र ने भी मुंबई के दही हांडी उत्सव में हिस्सा लिया. उनकी मौजूदगी ने इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दी. आज भी बॉलीवुड की इस हिट जोड़ी ने ऑडियंस को अपना दीवाना बनाया और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. इस एवरग्रीन जोड़ी का स्टाइलिश अवतार देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. साथ ही बॉलीवुड के इन दिग्गज कलाकारों को फेमस गाने 'प्यार का तोहफा तेरा' पर थिरकते हुए भी देखा गया.
कृष्ण भक्ति में सराबोर रहीं हुमा कुरेशी पॉपुलर एक्ट्रेस हुमा कुरेशी ने भी अपने ग्रीन अनारकली में स्टाइलिश अंदाज में स्पॉटलाइट अपने नाम की. दही हांडी कार्यक्रम में एक्ट्रेस को थिरकते हुए भी देखा गया. जन्माष्टमी के मौके पर उनका ऐसा उत्साह देख फैंस अपने फेवरेट अभिनेत्री को जमकर तारीफ कर रहे हैं. ग्रीन अनारकली और हैवी एयरिंग्स के साथ एक्ट्रेस का लुक काफी ग्लैमरस लग रहा था. इस ऑउटफिट में हुमा बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं.