नई दिल्ली: बुधवार यानी तीन जून को गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से चक्रवाती तूफान निसर्ग के टकराने की संभावना है. ऐसे में दोनों राज्यों की सरकारों के सामने कोरोना महामारी के बीच एक और बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है. मुंबई पर कोरोना का बड़ा असर देखा जा रहा है और समंदर किनारे होने की वजह से यहां निसर्ग का खतरा भी है. इसी के मद्देनज़र बीएमसी ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की हिदायत दी है. अब बीएमसी के संदेश को अक्षय कुमार ने लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है.


अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर लोगों से बीएमसी की ओर से जारी सुरक्षा उपायों पर ध्यान देने के लिए कहा है. वीडियो में उन्होंने कहा कि रिमझिम फुहारों के साथ साइक्लोन भी पीछे पीछे आ रहा है. भगवान की हमपर कृपा रही तो हो सकता है ये साइक्लोन यहां पर आए ही न या हो सकता है कि उस साइक्लोन की गति ज्यादा न हो.


अक्षय ने आगे कहा, "अगर आ गया तो, तो भी हम मुंबईकर घबराने वालों में से नहीं हैं. हम अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. हां कुछ ज़रूरी कदम है. बीएमसी ने पूरी लिस्ट तैयार कर रखी है. बस पालन करेंगे और तूफान से डट कर लड़ेंगे."



वीडियो में अक्षय कुमार ने वो बातें भी बताईं जिन पर लोगों को तूफान के आने पर अमल करना है. उन्होंने कहा कि लोग घर से न निकलें और समंदर किनारे भी न जाएं.


दोनों राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एनडीआरएफ की 40 टीमों को लगाया गया है और अन्य टीमों को भी वहां विमानों के जरिए पहुंचाया जा रहा है. सेना की बचाव और राहत टीमों के साथ साथ नेवी के जहाज और एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट को तैनात रहने के लिए कहा गया है. समुद्र में मछुआरों को बचाने के लिए कोस्ट गार्ड के जहाज लगे हुए हैं.