Vidyut Jamwal Trolled: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'क्रैक' का जोरो-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच उनके साथ एक ऐसा वाक्या हो गया, जिसे लेकर अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
विद्युत की इस हरकत से भड़क उठे फैंसदरअसल, हाल ही में अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जहां कुछ लोग खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो व्यक्ति किसी चलती हुई लोकल ट्रेन के गेट पर लटक कर स्टंट कर रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि 'मैं इन डेयर डेविल्स को ट्रिब्यूट करता हूं...'
लोगों ने जमकर लगाई क्लासअपनी फिल्म ट्रैक को प्रमोट करने का एक्टर का ये तरीका लोगों पर कतई पसंद नहीं आया, जिस वजह से विद्युत को जमकर खरी-खोटी सुनाई गई. किसी एक शख्स ने कमेंट में लिखा कि 'इस तरह की चीजों को प्रमोट मत करो. क्या अब ये भी तुम्हें बताना पड़ेगा?' तो वहीं किसी अन्य शख्स ने लिखा कि 'डियर सर, हम आपकी बहुत इज्जत करते हैं, लेकिन आप इस तरह की चीजों को बढ़ावा कैसे दे सकते हैं.. वहीं एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि 'आज आपने अपनी इज्जत गंवा दी.'
खुद भी कर चुके ट्रेन की छत पर ये खतरनाक स्टंटबता दें कि कुछ दिन पहले एक्टर ने एक और वीडियो शेयर किया था, जहां वह भीड़ से भरी ट्रेन पर दौड़ते हुए नजर आए थे. सोशल मीडिया पर उनका ये हैरान कर देने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था. बता दें कि विधुत एक प्रोफेशनल स्टंट मैन हैं. मार्शल आर्ट्स के महारथी विद्युत जामवाल अपनी फिल्मों में भी इस तरह के स्टंट करते हुए नजर आ चुके हैं.
इस दिन रिलीज होगी क्रैकक्रैक की बात करें तो ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे.