दिल्ली की एक अदालत ने फिल्मकार रॉनी स्क्रूवाला की आने वाली फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ में कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप वाली याचिका पर उन्हें आरोपी के तौर पर पेश होने के लिए समन भेजा है. अतिरिक्त जिला न्यायाधीश गौरव राव ने स्क्रूवाला और फिल्म के लेखक तथा निर्देशक आदित्य धर को निर्देश दिया कि एक पुस्तक के लेखक की शिकायत पर तीन जनवरी को अदालत में पेश हों. याचिकाकर्ता ने फिल्म के प्रदर्शन पर स्थाई रूप से रोक का आदेश जारी करने की मांग की है. फिल्म 11 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी. नितिन ए गोखले द्वारा दाखिल याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म उनकी किताब ‘सिक्योरिंग इंडिया- द मोदी वे, पठानकोट, सर्जिकल स्ट्राइक्स एंड मोर’ पर आधारित है और कॉपीराइट का उल्लंघन करती है क्योंकि पुस्तक की विषयवस्तु का इस्तेमाल बिना अनुमति के किया गया. बता दें कि फिल्म की कहानी 18 सिंतबर 2016 को उरी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले से लेकर 29 सिंतबर को भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के घटना क्रम को शामिल किया गया है. उरी कैंप पर हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे. शानदार है फिल्म का ट्रेलर  हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. फिल्म में विक्की कौशल के साथ यामी गौतम, परेश रावल, मोहित रैना और कीर्ति कुल्हाड़ी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है और भावुक कर देने वाला भी. इसमें डायलॉग्स भी काफी दमदार रखे गए हैं. फिल्म के डायलॉग्स देशभक्ती की भावना से भर देने वाले हैं. एक डायलॉग में परेश रावल कहते दिख रहे हैं..ये नया हिंदोस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी. वहीं एक अन्य डायलॉग में विक्की कौशल कहते नजर आ रहे हैं 'उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर'. सिर्फ फिल्म के डायलॉग्स ही नहीं बल्कि ट्रेलर के बैकग्राउंड में चल रहा गाना भी जोश भर देने वाला है. इस फिल्म का संगीत शेशावत सचदेव ने दिया है और लीरिक्स कुमार, राज शेखर और अभिरूचि चंद ने लिखे हैं.