मुंबई: दुनिया भर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना के 96 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं आज से लॉकडाउन चार की शुरुआत हो चुकी है. इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासी मजदूरों को हुई है. इसको लेकर जावेद अख्तर ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जावेद अख्तर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, '' लाखों प्रवासी अपने भूखे-प्यासे बच्चों के साथ चिलचिलाती धूप में राजमार्गों पर चल रहे हैं या ट्रकों से अपने गृह राज्य जा रहे  हैं. ट्रैवल स्कीम पर 85 प्रतिशत केंद्र और 15 प्रतिशत राज्य भुगतान करने वाला था उसका क्या हुआ?'' जावेद अख्तर के इस ट्वीट को लगभग 10 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं 900 से ज्यादा लोगों ने उनके ट्वीट को रि-ट्वीट किया है.

मुंबई कोरोना कैपिटल

बता दें कि महाराष्ट्र में कुल कोरोना संक्रमित 33053 मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 1198 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित 2347 मामले सामने आए हैं. वहीं 63 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा 20 हजार पार हो चुका है. मुंबई में कुल 20150 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं और अब तक 734 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 1595 मामले सामने आए है और 38 लोगों की मौत हुई है.

राज्य में अबतक कुल 7688 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जो पूरी तरह ठीक होकर घर लौट गए हैं. राज्य में कुल 3,48,508 लोगों को होम क्वॉरंटाइन, 17638 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वॉरंटाइन किया गया है. कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में 11 पुलिस कर्मियों की मौत हुई है जिसमें 8 मौत मुंबई में हुई है. एक-एक जवान नासिक, पुणे और सोलापुर के हैं.

ये भी पढ़ें-

देश में कोरोना के मामले 96 हजार के पार, लॉकडाउन-4 आज से शुरू | पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

CBSE Remaining Exam Datesheet Live Updates: : बस कुछ ही समय में जारी होने वाला है CBSE की डेटशीट, यहां जानें सबकुछ