कोरोना वायरस संक्रमण देश में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या देश में बढ़कर 8356 हो गई हैं. वहीं मरने वालों की संख्या अब 273 हो गई है. 715 लोग कोरोना को मात देकर अब तक ठीक हुए हैं. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से लगातार अपील करते दिख रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए चीन के राष्ट्रपति पर तंज कसा है.

अभिनेता अमिताभ ने चीन के राष्ट्रपति पर मजाक करते हुए ट्वीट किया, "चीन ने अभी तक का सबसे ज्यादा चलने वाला प्रोडक्ट बनाया है. इसलिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की ओर से शी जिनपिंग को अवॉर्ड दिया जाएगा." इसके साथ ही अमिताभ ने बताया यह मैसेज उनके दोस्त ने उन्हें भेजा है. सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स अमिताभ के इस ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं.

T 3498 - A little fun text from an Ef :

"Guiness Book will award Xi Jing Ping for creating the longest lasting Made in China product ever " ~ Ef B !!! pic.twitter.com/yLCEjDapoh

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 11, 2020

बता दें कि इससे पहले अमिताभ को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अपील करते देखा गया था. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने ट्विटर हैंडल के जरिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का वीडियो शेयर किया था. जिसमें अमिताभ बच्चन देशवासियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ तरीके बता रहे थे.

इंस्टाग्राम पर काजोल के 1 करोड़ फॉलोअर्स, अलग अंदाज में दिया प्रशंसकों को धन्यवाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी के निभाए किरदारों से परेशान हो गए थे पिता, घर बुलाने से कर दिया था मना