ये महीना जबरदस्त होने वाला है. हर हफ्ते कई शानदार और बिग बजट की फिल्में रिलीज हो रही हैं. सबकी नजरें अब 15 अगस्त के मौके पर टिकी हुई हैं. इस साल दो बड़ी फिल्में 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो रही हैं. खास बात है कि इन दोनों ही फिल्मों का बहुत तगड़ा बज है. ये रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन- जूनियर एनटीआर की वॉर 2 है. दोनों ही फिल्मों को लेकर बहुत क्रेज हैं. फिल्म को लेकर सिर्फ इंडिया ही नहीं ओवरसीज भी खूब बज हैं. इंडिया में तो फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हुई नहीं है लेकिन नॉर्थ अमेरिका में ये ओपन हो चुकी है और एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही हैं.
कुली और वॉर 2 दोनों की टिकट लोग खूब बुक कर रहे हैं मगर इस समय कौन-सी फिल्म एडवांस बुकिंग में आगे चल रही है आइए आपको बताते हैं.
कुली ने की इतनी कमाईटाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कुली ने नॉर्थ अमेरिका में एडवांस बुकिंग से 1.12 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. फिल्म के अब तक 1159 शो के 37 हजार से ज्यादा टिकट बिक गए हैं. कुली हर दिन जबरदस्त कमाई कर रही है. नॉर्थ अमेरिका में कुली को लेकर काफी क्रेज है. जिसकी वजह से खूब टिकट्स बुक हो रहे हैं.
वॉर 2 रह गई पीछेकुली के बाद वॉर 2 की बात करें तो फिल्म उतनी कमाई नहीं कर पा रही है जितना मेकर्स ने उम्मीद की थी. रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 नॉर्थ अमेरिका में अब तक बस 200K डॉलर की कमाई कर पाई है. फिल्म के अभी तक सिर्फ 6980 टिकट्स ही बिक पाए हैं.
कुली ने नॉर्थ अमेरिका में वॉर 2 से लीड ले ली है. कुली एडवांस बुकिंग से ही नॉर्थ अमेरिका में वॉर 2 से 5 गुना ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वॉर 2 का अब कुली को पीछे छोड़ पाना मुश्किल होने वाला है.
कुली की बात करें तो इसे लोकेश कनागराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. साथ ही आमिर खान का कैमियो भी है.
वॉर 2 की बात करें तो इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन और ड्रामा देखने को मिलने वाला है. कुली और वॉर 2 दोनों ही फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी.
ये भी पढ़ें: जॉन अब्राहम की 'तेहरान' OTT पर कब और कहां होगी रिलीज? फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट भी जानें