वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कूली नंबर-1’ एक मई, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वरुण ने बुधवार को ट्विटर पर यह एलान किया.


उन्होंने लिखा, ‘‘आज का दिन- अगले साल. आएगा कूली नंबर 1- होगा कमाल. कूली नंबर-1 फिल्म एक मई, 2020 को रिलीज होगी.’’ उन्होंने अपने कूली बैज की तस्वीर भी साझा की जिसपर लिखा है ‘डब्ल्यू रेलवे नंबर 1 लाइसेंसप्राप्त पोर्टर.’



‘कूली नंबर 1’ इसी नाम की फिल्म का रीमेक है जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर मुख्य किरदार में थे. उस फिल्म का निर्देशन वरुण के पिता फिल्मकार डेविड धवन ने किया था.  डेविड धवन ही नयी फिल्म का भी निर्देशन करेंगे. इसे वासु भगनानी बना रहे हैं. भगनानी ही 1995 की इस हिट कॉमेडी फिल्म के निर्माता थे.

कलंक हुई फ्लॉप 

वरुण धवन की पिछली रिलीज 'कलंक' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने को लेकर हाल ही में वरुण का रिएक्शन भी सामने आया था. वरुण ने कहा, सच कहूं तो इसकी वजह से मुझे काफी दुख हुआ. मुझे समझ नहीं आया कि मैं इस पर कैसे रिएक्ट करूं. बहुत सारे लोगों ने कहा ये सब दिखाओ मत, ऐसा मत, वैसा मत करो. असफलता जिंदगी का हिस्सा है.

आपको बता दें कि कलंक में वरुण के अलावा आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे कई बड़े थे. लेकिन फिर भी ये फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई. 17 अप्रैल को रिलीज हुई ये फिल्म लाइफटाइम 74 करोड़ की ही कमाई कर पाई.