Loksabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पूर्व पीएम राजीव गांधी ने जंगी पोत आईएनएस विराट को निजी टैक्सी के तौर पर इस्तेमाल किया था.

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि पूर्व पीएम राजीव गांधी के साथ इस दौरान अमिताभ बच्चन भी गए थे. अमिताभ बच्चन को राजीव गांधी के काफी करीब बताया जाता था.

अब कांग्रेस ने इन सब आरोपों को सिरे से नकारते हुए बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन से इस पर सच सामने लाने के लिए कहा है. कांग्रेस की सोशल मीडिया रणनीतिकार दिव्या स्पंदना ने ट्वीट करते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन को आईएनएस विराट मुद्दे पर अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए.

स्पंदना ने ट्वीट करते हुए लिखा, क्या अमिताभ बच्चन जी को ऐसा नहीं लगता कि उन्हें सच सामने लाने की जरूरत है. क्या वो ऐसी जरूरत महसूस नहीं करते कि उन्हें ऐसे समय पर चुप्पी तोड़नी चाहिए?'

अमिताभ बच्चन ही नहीं स्पंदना ने अक्षय कुमार को भी टैग किया है. गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने अपनी नागरिकता संबंधी अटकलों पर विराम लगाते हुये गत माह कहा था कि उनके पास कनाडाई पासपोर्ट है.

स्पंदना ने एक आर्टिकल को भी टैग किया है जिसमें सवाल किया गया है कि साल 2016 में विशाखापट्टनम में अंतरराष्ट्रीय बेड़ा समीक्षा के समय बॉलीवुड को क्यों शामिल किया गया. उन्होंने ट्वीट में प्रधानमंत्री को टैग करते हुये पूछा है, ‘‘ये ठीक था? आप कनाडाई नागरिक अक्षय कुमार को अपने साथ आईएनएस सुमित्रा पर ले गए.’’ स्पंदना ने हैशटैग के साथ कहा, ‘‘सबसे बड़ा झूठा मोदी’’.

एडमिरल एल रामदास ने क्या कहा?

हालांकि एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में एडमिरल एल रामदास ने कहा, ''प्रधानमंत्री अपनी पत्नी के साथ जाते हैं, अभी जो कहा जा रहा है कि उनके साथ राहुल भी थे, हम तो इतने व्यस्त थे कि हमने देखा भी नहीं. प्रधानमंत्री पहली बार युद्धपोत पर गए थे, वो प्रधानमंत्री थे और ये उनका अधिकार है कि वो सैन्य सामग्री और व्यवस्था को देखें.''

वाइस एडमिरल ने कहा, ''नौसैनिक जहाज, रेजीमेंट, स्क्वाड्रन, एयरक्राफ्ट को देखना पीएम का विशेषाधिकार है. राजीव गांधी पर पहला आरोप कि उन्होंने विराट का गलत इस्तेमाल किया, मैं साफ बता दूं कि ये सरासर गलत है. सारे आरोप जुमला और बकवास हैं, उन्होंने सिर्फ हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया आईलैंड पर जाने के लिए. वो आईलैंड पर विकास की तैयारियां देखने गए थे.''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या आरोप लगाया था?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने युद्धपोत आईएनएस विराट का इस्तेमाल 'निजी टैक्सी' की तरह किया. प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा, '' कांग्रेस के सबसे बड़े नामदार परिवार ने देश की आन-बान-शान आईएनएस विराट का अपनी पर्सनल टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया था. ये बात तब की है जब राजीव गांधी भारत के प्रधानमंत्री थे और 10 दिन के लिए छुट्टियां मनाने निकले थे.''

उन्होंने कहा, ''आईएनएस विराट उस समय समुद्री सीमाओं की रखवाली के लिए तैनात था, लेकिन उसे छुट्टियां मनाने जा रहे गांधी परिवार को लेने के लिए भेज दिया गया. उसके बाद उनके पूरे कुनबे को लेकर आईएनएस विराट एक ख़ास द्वीप पर 10 दिन तक रुका रहा. राजीव गांधी के साथ छुट्टी मनाने वालों में उनकी ससुराल वाले भी शामिल थे. सवाल ये कि क्या विदेशियों को भारत के वॉरशिप पर ले जाकर तब देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया था कि नहीं? या सिर्फ़ इसलिए कि वो राजीव गांधी थे और उनके ससुराल वाले थे, इटली से आए थे.''