यदि सब कुछ सही रहा तो करन जौहर अपने शो के छठें सीजन में बीबर से बात करते नजर आएंगे. आपको बता दें कि 'कॉफी विद करन' के पांच सीजन पूरे हो गए हैं. वह बीबर के साथ शो के छठे संस्करण का आगाज करेंगे. एक सूत्र के मुताबिक, "यह पहला मौका है जब भारतीय चैट शो में बीबर जैसे स्तर की अंतर्राष्ट्रीय हस्ती दिखाई देगी." इंटरनेशनल हस्तियों की बात करें तो करन रिचर्ड गेरे, मारिया शारापोवा, ह्यूग जैकमैन, क्रिस्टिन लूबोटिन, मेरिल स्ट्रीप, रॉबर्ट डी नीरो और जॉर्ज क्लूनी जैसी अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों के साथ गुफ्तगू कर चुके हैं.
45,000 लोग कंसर्ट में लेंगे हिस्सा 'जस्टिन बीबर पर्पस टूर' के तहत बीबर पहली बार भारत आने वाले हैं. यह शो बुधवार को मुंबई में होने जा रहा है. मुंबई पुलिस के मुताबिक करीब 45000 लोग मुंबई में होने वाले कंसर्ट में हिस्सा लेंगे. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसके लिए मुंबई पुलिस करीब 500 से ज्यादा पुलिस वालों की तैनाती करेगी.- बीबर 8 मई को मुंबई पहुंचेंगे.
- 9 मई को बीबर मुंबई के मशहूर जगहों पर घूमने जाएंगे. अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिज बीबर की मेजबानी करेंगी और उन्हें मुंबई के मशहूर जगहों पर लेकर जाएंगी. कुछ दिनों पहले इस बार में खुद जैकलीन ने बताया कि वो बीबर को गेटवे ऑफ इंडिया, इस्कान टेम्पल, खरीदारी के लिए मशहूर बाजार कोलाबा कॉजवे के साथ ही आटो के जरिए बांद्रा की सड़कों के भी चक्कर लगवाना चाहती हैं.
- 10 मई को मुंबई के पाटिल स्टेडियम में बीबर का कसंर्ट है.
- रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 और 12 मई को बीबर दिल्ली, जयपुर और आगरा जाएंगे.
सोनाक्षी सिन्हा, दिशा पटानी से लेकर सनी लियोनी जैसे सितारे भी जस्टिन बीबर के दीवाने हैं. बेबी डॉल सनी लियोनी ने तो बीबर का स्वागत करते हुए उन्हें डांस को लेकर एक सलाह दी है. सोशल मीडिया पर सनी ये वीडियो छाया हुआ है. सनी वीडियो में कह रही हैं, 'हैल्लो बीबर, मैं सनी लियोनी हूं. मैं भारत में आपका स्वागत करती हूं और साथ ही मुझे आपको एक सलाह देनी है.' सनी आगे कहती हैं कि जब आप परफॉर्म करने स्टेज पर जाएं तो यह स्टेप जरूर करें. वीडियो के अंत में सनी वो स्टेप करके दिखाती हैं.