एक्टर आदित्य पंचोली आए दिन किसी न किसी विवाद में फंसे नजर आ जाते हैं. अब एक बार फिर आदित्य पंचोली मैकेनिक के पैसे न लौटाने को लेकर विवादों में हैं. इस मामले को लेकर उन पर शिकायत दर्ज की गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य पंचोली के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है . वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एक कार मैकेनिक ने शिकायत दर्ज कराई है कि आदित्य पंचोली ने उसके 2 लाख 82 हजार रुपए नहीं चुकाए हैं और साथ ही उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य पंचोली ने साल मार्च 2017 में अपनी कार रिपेयर करने के लिए मैकेनिक को दी थी. लेकिन जब मैकेनिक ने आदित्य की कार को ठीक कर दिया तो उन्होंने ये कहकर पैसे देने से टाल दिया कि वो कुछ दिन कार को चलाकर देखना चाहते हैं. जिससे ये पता चल सके कि काम ठीक से किया गया है या नहीं. मैकेनिक ने आदित्य पर भरोसा करते हुए उन्हें कार ले जाने दिया लेकिन इसके बाद आदित्य पंचोली ने पीड़ित मैकेनिक का फोन तक उठाना बंद कर दिया. अब मैकेनिक ने इस मामले को लेकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया है . पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है. (ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)