Bollywood Celebs News: दिल्ली के एक वकील ने दिल्ली के सब्जी मंडी थाने में 38 फिल्मी हस्तियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. एडवोकेट गौरव गुलाटी ने आरोप लगाया है कि इन सभी नामी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर एक रेप पीड़िता की पहचान उजागर की थी. सभी ने अलग-अलग तरीके से रेप पीड़िता का नाम सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसकी वजह से उसकी पहचान उजागर हुई. 


वकील गौरव गुलाटी ने जो शिकायत दी है उसके मुताबिक फिल्मी हस्तियों ने बलात्कार पीड़िता का नाम सोशल मीडिया पर डाल दिया. साल 2019 में हैदराबाद में गैंगरेप के बाद एक युवती की हत्या कर दी गई थी. रेप और हत्या की बर्बर वारदात के बाद पूरे देश में आरोपियों को सजा देने के लिए और जल्द से जल्द इंसाफ के लिए एक मुहिम शुरू कर दी गई थी. इसी दौरान इन बॉलीवुड हस्तियों ने ट्विटर और दूसरे माध्यमों के जरिए सोशल मीडिया पर रेप पीड़िता का असली नाम उजागर कर दिया था. एडवोकेट गौरव गुलाटी के मुताबिक किसी भी रेप पीड़िता का नाम सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर उजागर करना इंडियन पीनल कोड की धारा 288 के तहत गुनाह है. 


वकील ने जिन फिल्मी हस्तियों के नाम अपनी शिकायत पत्र में लिखा है उनमें सलमान खान, अभिषेक बच्चन और अनुपम खेर जैसी बड़ी फिल्मी हस्तियां भी शामिल हैं. इनमें मुंबई फिल्म के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं. सब्जी मंडी थाना पुलिस ने वकील की लिखित शिकायत तो ले ली है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.



Kisan Mahapanchayat Update: अनिल विज बोले- शांति से जनसभा करें किसान, कानून हाथ में नहीं लेने देंगे


जम्मू कश्मीर: महबूबा मुफ्ती ने किया हाउस अरेस्ट होने का दावा, केंद्र के दावों को फर्जी करार दिया