सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री सभी स्टारकिड्स को एक जैसे मौके नहीं मिलते. बॉलीवुड के जाने माने कॉमेडियन जॉनी लीवर के बेटी जैमी लीवर ने इसे लेकर अपना पक्ष रखा है. जैमी का कहना है कि सभी स्टार किड्स को भी इंडस्ट्री में एक जैसा व्यवहार नहीं किया जाता.


मिड डे से बात करते हुए जैमी ने कहा, ''मैं अपने सफर के बारे में बात कर सकती हूं. स्टार किड औऱ फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद भी मैं खुद को ये कहलाना पसंद नहीं करती. जब लोग नेपोटिज्म की बात करते हैं तो ये सभी अप्लाई नहीं होता. सभी स्टार किड्स को फायदा नहीं मिलता. मेरा सफर बिल्कुल अल रहा है. यहां पर पक्षपात चलता है, नेपोटिज्म नहीं.''


उन्होंने कहा, ''यहां फेवरेटिज्म चलता है. एक खास ग्रुप हैं जो दोस्त के बच्चों को सपोर्ट करते हैं. मेरे पिता ने अपना काम, काम की तरह किया. वो काम पर गए, अपनी फिल्मों की शूटिंग की और अपनी असल जिंदगी में वापस आ गए. उन्होंने असल जिंदगी जी है जो कि उनके परिवार, दोस्त और आध्यात्मिकता है. हम कभी भी किसी पार्टी का हिस्सा नहीं रहे, न ही हम उन ग्रुप्स में कभी शामिल हुए. मेरे पिता फिल्मी नहीं हैं और मेरी मां भी बहुत आम बैकग्राउंड से आती हैं.''





इतना ही नहीं जैमी ने कहा कि किसी ऑडिशन पर जाते समय उन्होंने अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया. न ही जॉनी लीवर ने कभी उनके लिए किसी को फोन किया. आपको बता दें कि जैमी एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं और बहुत अच्छी मिमिकरी आर्टिस्ट भी हैं.