मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपने नए-नए मदरहूड फेज को एन्जॉय कर रही हैं. अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ टाइम स्पेंड करना भारती को काफी पसंद आ रहा है. फैंस तो लंबे समय से उनके बच्चे की झलक देखने के लिए बेसब्र हुए जा रहे हैं. हालांकि, अब कॉमेडियन ने बताया है कि वह किस कारण बेबी की तस्वीर शेयर नहीं कर रही हैं.


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली भारती सिंह अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को अपडेट देती रहती हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपने ब्लॉग में इस बात का खुलासा किया है कि वह कब अपने बच्चे की झलक सबके साथ शेयर करेंगी. भारती ने बताया कि वो तो अपने बेटे का चेहरा फैंस के सामने रिवील करने के लिए बेताब हैं. उनका बस चलता तो वह बेटे के पैदा होने के बाद ही उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देतीं, लेकिन घरवालों की वजह से वह ऐसा नहीं कर पा रही हैं.





भारती ने बताया कि उनकी मां और सास ने बच्चे की फोटो किसी को ना दिखाने को कहा है. उनके मुताबिक, उनकी मम्मियों का कहना है कि 40 दिन तक बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करनी है. ऐसे में भारती का कहना है कि, 'बड़ों ने अगर ऐसा कहा है तो जरूर कुछ होता ही होगा'. वेल भारती की इस वीडियो के बाद फैंस को यकीन उस दिन का इंतजार होगा जब वह अपने बेबी की झलक दिखाएंगी.


मालूम हो कि, हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया पैरेंट्स बने हैं. 3 अप्रैल को उनके बेटे का जन्म हुआ. भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट के जरिए यह गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. भारती और हर्ष ने एक ही पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'It’s a BOY'. भारती पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान अपने वर्कफ्रंट में एक्टिव रही हैं. डिलीवरी के आखिरी दिन तक भारती ने शूटिंग की है. 


यह भी पढ़ें- हिना खान ने पिता की पहली डेथ एनिवर्सिरी पर शेयर किया भावुक वीडियो, बोलीं- इस दिन ने सब कुछ बदल दिया...


पहाड़ों पर किसके साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं रश्मि देसाई, झील किनारे यूं एक साथ पोज देती दिखीं