Chris Martin Video: कोल्डप्ले का अहमदाबाद में 26 जनवरी को कॉन्सर्ट हुआ था. इस कॉन्सर्ट के लिए फैंस दीवाने थे. क्रिस मार्टिन हर बार अपने गानों से फैंस को दीवाना बना लेते हैं. इस बार क्रिस ने अपने कॉन्सर्ट में रिपब्लिक डे सेलिब्रेट किया है. उन्होंने कॉन्सर्ट में वंदे मारतम और मां तुझे सलाम गाना गाया है. उनके गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. क्रिस को गाना गाते देख क्राउड खूब एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.

क्रिस मार्टिन का वीडियो हुआ वायरलवायरल वीडियो में क्रिस बहुत ही खूबसूरती से वंदे मारतम गाते नजर आ रहे हैं और क्राउड उन्हें चियर कर रहा है. इस वीडियो को फैंस सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. ये कॉन्सर्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ है.

फैंस ने किए किए कमेंटक्रिस का वीडियो फैंस सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रिपब्लिक डे पर क्रिस मार्टिन वंदे मातरम गाते हुए. वहीं दूसरे ने लिखा- क्रिस को सुनकर मजा आ गया.

जसप्रीत बुमराह के लिए गाया गानाकोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में जसप्रीत बुमराह ने अपनी एंट्री से सभी को चौंका दिया. बुमराह को कॉन्सर्ट में देखकर फैंस खुश हो गए. क्रिस ने बुमराह से ऑडियन्स को मिलवाया और उनके लिए एक गाना भी गाया. क्रिस मार्टिन ने गाया- जसप्रीत बुमराह, माई ब्यूटीफुल ब्रदर. द बेस्ट बॉलर इन द होल ऑफ क्रिकेट. वी डू नोट एंजॉय डिस्ट्रोइंग इंग्लैंड विद द विकेट्स आफ्टर विकेट्स. जसप्रीत बुमराह के लिए गाया ने गाना खूब वायरल हो रहा है. इस दौरान बुमराह का एक वीडियो भी स्क्रीन पर दिखाया गया था जिसमें वो इंग्लैंड के बल्लेबाजों के स्टंप्स उखाड़ते नजर आ रहे थे.

बता दें कोल्डप्ले ने अपने म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर में भारत में परफॉर्म कियाय बैंड ने मुंबई में तीन कॉन्सर्ट आयोजित किए. जिसमें 18, 19 और 21 जनवरी को और अहमदाबाद में दो 25 और 26 जनवरी को किए थे.. वे अप्रैल में अपने अगले कॉन्सर्ट के लिए हांगकांग जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 53: ये 'पुष्पा 2' नहीं थमने वाली, 53वें दिन फिर काटा बवाल, 8वें संडे छाप डाले इतने नोट