मुंबई: आज से सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म मुबारकां आपको हंसाएगी...गुदगुदाएगी...और फिर आखिर में मस्ती भरे अंदाज़ में सुलझाएगी. निर्देशक अनीस बज्मी की ये फिल्म हर तरह से एक फैमेली एंटरटेनमेंट फिल्म है.


फिल्म में चरण और करन हैं जुड़वां मगर पैदा होते ही अलग हो जाते हैं. क्योंकि उनके माता पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है. ऐसे में करन को उसकी बुआ लंदन में पालती है. चरण की परवरिश होती है पंजाब में अपने ताऊ के पास. चरण सीधा साधा अनाड़ी है तो करन होशियार है. दोनों भाई बड़े होते हैं और गर्लफ्रेंड्स से शादी का चक्कर शुरू होता है. गलतफहमियों को सुलझाने की मंशा रखने वाले दोनों के चाचा और मामा का किरदार निभाने वाले करतार सिंह (अनिल कपूर) सब कुछ उलझा बैठते हैं.


अनिल कपूर को इस फिल्म में देखते ही आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. इस फिल्म में अनिल कपूर ने काफी अच्छी एक्टिंग की है. फिल्म में अर्जुन कपूर डबल रोल में दर्शकों को जरूर पसंद आएंगे. अर्जुन कपूर ने अपने दोहरे किरदार को बखूबी निभाया है. उनकी मंजी हुई एक्टिंग से किरदारों में जान आ जाती है ये फिल्म दर फिल्म साफ दिखता है.


इलियाना डीक्रूज़ को फिल्म में एक बिंदास लड़की का किरदार निभाते देखा जा सकता है. फिल्म में उनकी एक्टिंग अच्छी है. वहीं दूसरी अथिया शेट्टी का किरदार शांत और सहमी सी लड़की का है. चरण की गर्लफ्रेंड के रूप में नेहा शर्मा ने अच्छा काम किया है और टेलीविज़न एक्टर करन कुंद्रा और राहुल देव भी अहम भुमिकाओं में हैं.


पवन मल्होत्रा और रत्न पाठक शाह ने कमाल का काम किया है. भाई बहन के किरदार में वह कई बार लोगों को हंसाते हंसाते इमोशनल कर देते हैं.


गानों में "गूगल " और "हवा हवा रीमिक्स" लोगों को पसंद आएंगे. राजेश चावला और बलविन्दर सिंह ने स्क्रीनप्ले अच्छा लिखा है.


फिल्म की कहानी पुरानी है. कहने को नया कुछ भी नहीं है. डायलॉग्स और सीक्वेंस ने फिल्म को संभाला है. अनिल कपूर ने फिल्म में जान डाल दी है. फिल्म का अंत प्रिडिक्टेबल और काफी लम्बा है. फिल्म के थोड़े ज्यादा लंबे होने से दर्शक को थकावट होगी मगर फिर भी मुबारकां परिवार के साथ एक आउटिंग का ज़रिया तो बन ही सकती है.


यहां देखें ट्रेलर