BTS Picture From Prabhas starrer Salaar: 'बाहुबली' की सफलता के बाद फैंस से लेकर खुद प्रभास (Prabhas) को भी एक जबरदस्त हिट फिल्म की दरकार है. उनकी फिल्म 'सालार' (Salaar) साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जिसे लेकर दर्शकों के बीच भारी क्रेज है. 'केजीएफ' की सफलता के बाद से प्रशांत नील भी निर्देशन के मामले में हर किसी के चहेते हो गए हैं और अब 'सालार' के साथ प्रभास और उनकी जोड़ी भी धमाल मचाने के लिए कमर कस चुकी है. फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है जिसी एक झलक इस फोटो में देखने को मिल रही है. 

सालार के सेट से सामने आई फोटो

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर 'सालार' के शूटिंग के दौरान की इस कैंडिड फोटो को शेयर किया है, जोकि रात की लग रही है. इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'शूट इन प्रोगेस.' सेट से सामने आई इस लेटेस्ट फोटो ने फिल्म के लिए सिनेप्रेमियों की बेताबी को और बढ़ा दिया है. फिल्म में प्रभास का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. इसके साथ श्रुति हासन के साथ उनकी जोड़ी को लेकर भी फैंस काफी एक्साइडेट हैं. 

 

मोटे बजट की होगी फिल्म

'सालार' के साथ प्रशांत नील और प्रभास पहली बार एकसाथ काम करने जा रहे हैं. वहीं खबर है कि मेकर्स काफी बड़े पैमाने पर इस फिल्म को तैयार कर रहे हैं. होम्बले फिल्म्स के प्रोडक्शन तले बन रही इस फिल्म का बजट 400 करोड़ से ऊपर का बताया जा रहा है. इस फिल्म के साथ 'केजीएफ' की क्रिएटिव टीम और टैक्निशियन भी काम कर रहे हैं. होम्बले फिल्म्स की 'केजीएफ', 'केजीएफ 2' और 'कांतारा' ने सफलता के झंडे गाड़े थे, अब देखना होगा कि उनकी फिल्म 'सालार' क्या करिश्मा दिखाती है.

28 सितंबर 2023 को 'सालार' (Salaar) 5 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास, श्रुति हासन के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव औऱ श्रिया रेड्डी जैसे कलाकार नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें: 

इस नासमझ जवाब के चलते क्या Namrata Shirodkar हार गई थीं मिस यूनिवर्स का खिताब? थ्रोबैक वीडियो पर हुई चर्चा