बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वो एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने बड़े-बड़े स्टार्स के साथ साइड हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाई. वो बॉलीवुड में भले ही फ्लॉप हो गए हों, लेकिन वो बंगलादेशी फिल्मों के पॉपुलर स्टार है. उन्हें वहां की फिल्मों का अमिताभ बच्चन तक कहा जाता है.


साइड एक्टर बनकर रह गए चंकी पांडे


चंकी पांडे का जन्म मुंबई में हुआ. उनका असली नाम सुयश पांडे हैं. फिल्मों में आने से पहले चंकी पांडे एक एक्टिंग स्कूल में बतौर इंस्ट्रक्टर काम किया करते थे. इसी स्कूल में अभिनेता अक्षय कुमार भी पहुंचे थे वो अक्षय के सीनियर हुआ करते थे. चंकी पांडे ने साल 1987 में फिल्म आग ही आग से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने काम किया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने लगातार कई मल्टी स्टारर फिल्मों में काम किया. 1988 में चंकी को फिल्म तेजाब में बतौर सह कलाकार उन्हें काफी पसंद किया गया. इसके बाद तो उन्हें सपोर्टिंग एक्टर के रोल ही ऑफर होने लगे.



बंगलादेशी फिल्मों के 'अमिताभ बच्चन'


बॉलीवुड में मिल रहे सपोर्टिंग रोल से परेशान होकर चंकी पांडे ने बंगलादेशी फिल्मों की ओर रुख किया. यहां आते ही उनकी किस्मत चमक उठी, चंकी पांडे ने 'स्वामी केनो आसामी', 'बेश कोरेची प्रेम कोरेची' और 'मेयेरा अ मानुष' जैसी सुपर हिट फिल्में दी और वो यहां के अमिताभ बच्चन बन गए.



इसके बाद चंकी पांडे ने एक बार फिर बॉलीवुड का रुख किया. चंकी पांडे साल 2003 में फिल्म कयामत में नजर आए. इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव रोल किया था. इसके बाद वो पेइंग गेस्ट और हाउस फुल जैसी फिल्मों में भी दिखे. चंकी पांडे मुंबई में अपनी पत्नी भावना पांडे के साथ एक रेस्टोरेंट चलाते हैं. वहीं उनकी बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं.