Chunky Panday On Liger Failure : साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अपनी फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) का जमकर प्रोमोशन किया था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. पहले इस फिल्म को लेकर ऐसी उम्मीदें थीं कि ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी, लेकिन रिलीज के बाद ठीक इसका उल्टा देखने को मिला. अब इसपर अनन्या पांडे के पिता और बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने रिएक्ट किया है.


‘कम या ज्यादा नहीं आंकना चाहिए- चंकी पांडे
इंडिया टुडे से एक बातचीत में चंकी पांडे ने 'लाइगर' के बारे में बात की है. उन्होंने कहा, “ये किसी भी फिल्म के साथ होता है. एक एक्टर फिल्म को अपना 100 प्रतिशत देता है, आप उसको प्रोमोट करते हैं और चीजें गलत हो जाती हैं, आप बिल्कुल टूटा हुआ महसूस करते हैं.  लेकिन आपको इसके साथ रहना है और आगे बढ़ना है. ये एक मुश्किल काम है और मुझे लगता है कि अनन्या इससे वाकिफ है, उसे इन चीजों की समझ है.”


चंकी पांडे ने आगे कहा, “आप जो 100 प्रतिशत होने की उम्मीद करते हैं वो शायद वो न हो और जिसे आप ज़ीरो समझते थे वो 100 प्रतिशत हो सकता है. और यही शोबिज के बारे में है. कभी भी किसी चीज को कम या ज्यादा नहीं आंकना चाहिए.”


रिजल्ट क्या होगा हम नहीं जानते- चंकी पांडे
इस बातचीत में आगे चंकी पांडे ने कहा, “लाइगर एक मल्टी लैंग्वेज फिल्म थी, उसे बहुत अच्छे से प्रोमोट किया गया था और फिल्म का म्यूजिक भी अच्छा था.” फिल्म के नतीजे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “लगभग 400 लोग इसपर काम कर रहे थे, लेकिन एक्टर के तौर पर सिर्फ आप ही फिल्म का हिस्सा दिखते हैं. आप नहीं जानते क्या हो रहा है. इसलिए हम लोग कभी नहीं जानते कि आखिरी रिजल्ट क्या होगा, लेकिन जो होता है उसे ही आपको स्वीकार करना है और आगे बढ़ना है.”


यह भी पढ़ें-


Vijay Deverakonda ने कुछ इस तरह मनाया अपने बॉडीगार्ड का बर्थडे, फोटो देख फैंस कर रहे हैं एक्टर की तारीफ