Chunari Chunari Remake: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' में बिजी हैं. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी. इस फिल्म में सलमान खान और सुष्मिता सेन के आइकॉनिक सॉन्ग 'चुनरी-चुनरी' का रीमेक देखने को मिलेगा. फिल्म के सेट से एक क्लिप लीक हो गई है जिसमें वरुण और मृणाल 'चुनरी-चुनरी 2.O' पर डांस करते दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वरुण धवन धवन प्रिंटेड शर्ट और रेड पैंट पहने दिख रहे हैं. वहीं गोल्डन और ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में मृणाल ठाकुर खूब जच रही हैं. पूजा हेगड़े भी गोल्डन ड्रेस में दिख रही हैं और तीनों 'चुनरी-चुनरी 2.O' पर झूमते दिख रहे हैं. उनके आस-पास काफी भीड़ दिखाई दे रही है. वहीं चुनरी-चुनरी के रीमेक की झलक देखते ही लोग मेकर्स पर भड़क गए हैं.

'चुनरी-चुनरी' के रीमेक पर फूटा लोगों का गुस्सादरअसल नेटिजन्स को 'चुनरी-चुनरी' गाने का रीमेक पसंद नहीं आ रहा है और वे इसपर गुस्सा जाहिर करते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो पर एक शख्स ने कमेंट किया- पुराने क्लासिक गाने की वाइब को सक्सेसफुली खत्म कर दिया. दूसरे शख्स ने कहा- प्लीज नहीं, चुनरी चुनरी के साथ ऐसा मत करो. वहीं एक यूजर ने लिखा- भाई क्यों पुराने गानों को बेकार कर रहे हो. अगर कुछ नया नहीं है तो मत बनाओ गाने.

दूसरे यूजर ने कहा- इतने अच्छे गानों को रीमेक करके क्यों बर्बाद करते रहते हो. वहीं एक ने कमेंट किया- एक और अच्छे गाने का सत्यानाश कर दिया. इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- तो एक और क्लासिक गाना बर्बाद कर दिया.

कब रिलीज होगी 'है जवानी तो इश्क होना है'?'है जवानी तो इश्क होना है' को डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं रमेश तौरानी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. वरुण धवन स्टारर ये फिल्म 10 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्क देगी.