बॉलीवुड के लिए साल 2025 काफी अच्छा रहा है. इस साल कई शानदार फिल्में रिलीज हुई हैं और इन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. क्रिसमस के मौके पर भी सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई हैं. जिन्होंने ठीक-ठाक कलेक्शन किया है. बॉक्स ऑफिस पर बीते तीन हफ्तों से रणवीर सिंह की धुरंधर छाई हुई है. आइए आपको बताते हैं क्रिसमस के मौके पर किस फिल्म से कितनी कमाई की है.

Continues below advertisement

धुरंधर की इतनी कमाई

रणवीर सिंह की धुरंधर तीन हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. क्रिसमस पर भी इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है और बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक धुरंधर ने इस दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया है. क्रिसमस के दिन ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. रणवीर की धुरंधर के आगे कोई फिल्म नहीं टिक पा रही है.

Continues below advertisement

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का नहीं चला जादू

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी 25 दिसंबर को रिलीज हुई है. ये फिल्म पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 7.50 करोड़ कमाए हैं. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जो वीकेंड पर बेहतर कमाई कर सकती है.

वृषभ का बुरा हाल

मोहनलाल की वृषभ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म का तो बहुत ही ज्यादा बुरा हाल रहा है. ये फिल्म पहले दिन 1 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है. मोहनलाल की फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 70 लाख कमाए हैं.

अवतार फायर एंड ऐश ने गुरुवार को किया इतना कलेक्शन

क्रिसमस पर धुरंधर को हॉलीवुड फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने टक्कर दी है. अवतार भी लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर टिकी है और अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म ने गुरुवार को 13.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.

अखंडा 2 ने किया इतना कलेक्शन

नंदमुरी बालकृष्ण की अखंडा 2 भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म ने क्रिसमस पर अच्छी कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 12.5 करोड़ की कमाई की है. ये फिल्म तेलुगू वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: मां बनने के बाद कैटरीना कैफ ने सेलिब्रेट किया पहला क्रिसमस, पति विक्की और देवर संग इस अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस