Choreographer Ahmed Khan on Deols: फेमस कोरियोग्राफर अहमद खान ने खुलासा किया है कि धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के अंदर जरा भी इगो नहीं है. उनके साथ काम करना बहुत आसान है और उन्हें डांस सिखाना और भी सरल है. अहम खान ने बताया कि वो तीनों ही इंडस्ट्री के फेमस एक्टर्स हैं लेकिन फिर भी उनके अंदर ईगो नहीं है और यही बात उन्हें बेहतरीन आर्टिस्ट बनाता है.


कोरियोग्राफर अहमद खान फिल्म निर्देशक बन चुके हैं जिन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है. अहमद खान ने धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ 'यमला पगला दीवाना 2' में काम किया था. उसमें अहमद खान ने कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया था. चलिए बताते हैं उन्होंने देओल्स के लिए क्या कहा?


कोरियोग्राफर अहमद खान ने किया खुलासा


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अहमद खान ने कहा कि धर्मेंद्र, सनी और बॉबी को 'यमला पगला दीवाना 2' में डांस सिखाने का काम उनका था. उन्होंने उनकी हर बात मानी और सीन को परफेक्ट बनाने के लिए अच्छा काम किया. अहमद खान ने बताया कि ही-मैन ऑफ इंडियन सिनेमा के साथ उन्होंने काम किया है. वहीं सनी और बॉबी उनके दोस्त जैसे हैं. अहमद ने उन तीनों को इंडस्ट्री का हम्बल इंसान बताया है.






रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमद खान ने कहा, 'मैं आपको बताऊंगा, उनके साथ काम करना बहुत आसान है. वे तीनों काफी हंबल हैं, वो डांस नहीं जानते इसलिए मेरे लिए उन्हें डास सिखाना आसान रहा.' अहमद खान ने जब सनी को डांस सिखाना चाहा तो सनी ने उनसे कहा, 'तुम मुझे बताओ, मैं कुछ नहीं जानता तो तुम जो कहोगे हम करेंगे. बस तुम जैसा भी सिखा दो, पब्लिक हमें एक्सेप्ट करनी चाहिए.' 


बता दें, अहमद खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड डेब्यू किया था. अहमद खान की बड़ी हिट फिल्म मिस्टर इंडिया (1986) थी जिसमें वो ढेर सारे बच्चों में एक थे. बड़े होने के बाद वो कोरियोग्राफर बने और कई फिल्मों में इसी तरह काम किया. बतौर निर्देशक अहमद खान ने 'पाठशाला', 'बाघी 3', 'हीरोपंती 2' और 'राष्ट्र कवच ओम' जैसी फिल्में बनाई हैं.


यह भी पढ़ें: 'पठान', 'जवान', 'एनिमल' और 'गदर' का कब आएगा सीक्वल? जानें Box Office पर कब फिर से मचेगा 2023 जैसा बवाल