Chitrangada Singh Crazy Fan: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं के बारे में जब भी बात की जाएगी तो उसमें चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) का नाम जरूर शामिल होगा. अपने ग्लैमरस लुक को लेकर अक्सर चित्रांगदा चर्चा में बनी रहती हैं. फिलहाल किसी और वजह से चित्रांगदा का नाम सुर्खियां बटोर रहा है. एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान चित्रांगदा सिंह ने अपने एक क्रेजी फैन के रोचक किस्से का खुलासा किया है. उस फैन ने चित्रांगदा को लीगल पेपर भेजे थे.


जब क्रेजी फैन ने चित्रांगदा सिंह को दिया डरा


बॉलीवुड सितारे और क्रेजी फैन की दास्तां काफी पुरानी है. कई मौके पर देखा गया है कि फैन अपने चहेते सुपरस्टार के लिए दीवानगी की सारे हदें पार कर देते हैं. कुछ ऐसा ही हाल चित्रांगदा सिंह के साथ हुआ. दरअसल ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में चित्रांगदा ने ऐसे ही एक प्रशसंक की कहानी को सुनाया है. चित्रांगदा सिंह के मुताबिक- यूं तो मेरे पास कोई ज्यादा फैन की भरमार नहीं हैं. लेकिन एक फैन का किस्सा मुझे पता है, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती हैं. एक बार एक प्रशसंक ने अपनी प्रॉपर्टी के पेपर मेरे नाम कर दिए थे. इतना ही नहीं उसने मेरे साइन के लिए जमीन के कानूनी कागजात मेरे पास भेजे थे. इसके अलावा उसे मेरे घर का पता मालूम था और वह सीधा पेपर पर मेरे साइन लेने के लिए घर आ पहुंचा था. ये मेरे लिए बेहद डरावना पल था. लेकिन हमें उस फैन के बारे पता जरूर लगाना चाहिए था. 


इन फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं चित्रांगदा 


हिंदी सिनेमा में साल 2005 में आई फिल्म हजारी ख्वाहिशें ऐसी से डेब्यू करने वालीं चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) ने फिल्म करियर के 17 साल पूरे कर लिए हैं. इन 17 साल के लंबे फिल्मी करियर में चित्रांगदा ने इनकार, देसी बॉयज, बॉब विश्वास और आई, मी और मैं जैसी शानदार फिल्में की हैं. इन फिल्मों में अपनी कमाल की अदाकारी से चित्रांगदा सिंह ने सबका दिल जीता है.


ये भी पढ़ें-


Rashmika Mandanna इन दो एक्‍ट्रेस के साथ जाना चाहती हैं रोड ट्रिप पर, और भी बहुत कुछ करने की है ख्‍वाहिश


Entertainment News Live: 'विक्रम वेधा' ने पहले दिन किया इतना बिजनेस, बिग बॉस 16 का आज से होगा आगाज