Laxman Utekar On Anurag Kashyap: फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के बॉलीवुड छोड़कर साउथ चले जाने वाले बयान पर डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने रिएक्ट किया है. 'छावा' डायरेक्टर का कहना है कि अनुराग कश्यप दर्शकों को समझ नहीं पा रहे हैं. लक्ष्मण के मुताबिक बॉलीवुड फिल्में अब भी करोड़ों कमा रही हैं और अगर उन्हें जाना है तो वो जा सकते हैं, उन्हें कोई नहीं रोक रहा है. 

मामाज काउच को दिए एक हालिया इंटरव्यू में अनुराग कश्यप को लेकर बोलते हुए लक्ष्मण उतेकर ने कहा- 'चले जाओ छोड़कर, बेशक चले जाओ, कोई जबदस्ती नहीं कर रहा है. देखिए, ये इंडस्ट्री ऐसी है कि आपको मेंटली और क्रिटिवली खुश रहना होगा, तभी हम एक बेहतरीन फिल्म बना सकते हैं. अगर आपका मन नहीं है यहां रहने का तो आप बेहतरीन फिल्म कैसे बनाएंगे? आप चले जाओ, इसे अच्छा.'

'आप वहीं पर अटके हुए हैं''छावा' डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने आगे कहा- 'वो गलत बोल रहे हैं जब वो कहते हैं कि दर्शकों को समझ नहीं हैं उनकी फिल्म को स्वीकार करने की. बल्कि उन्हें समझ नहीं है दर्शकों की समझ कबूल करने की. आज 700-800 करोड़ तक का बिजनेस कर रही हैं फिल्में. आप कैसे कह सकते हैं कि सिनेमा मर रहा है? आप कलेक्शन तो देखो बाहुबली का, आरआरआर का, पुष्पा का- 1200 करोड़ तक का कलेक्शन था. या फिर 'छावा' का भी. समझ आपकी बदलनी चाहिए क्योंकि आप वहीं पर अटके हुए हैं.'

'फिल्म निर्माता के तौर पर आपको बदलना होगा'लक्ष्मण उतेकर ने आगे बताया कि अब दर्शकों की पसंद बदल रही है. उन्होंने कहा- 'आज दर्शकों के पास अपने फोन में दुनिया भर का सिनेमा है. वे आपसे ज्यादा अपडेटेड हैं. उन्हें पता है कि क्या देखना है और क्या नहीं और हर तीन साल बाद सिनेमा बदल रहा है. सिनेमैटोग्राफी बदल रही है, एडिटिंग बदल रही है, कहानी, कॉस्ट्यूम, सब कुछ बदल रहा है. एक फिल्म निर्माता के तौर पर आपको बदलना होगा. आप अतीत में अटके नहीं रह सकते और ये नहीं कह सकते कि दर्शकों में समझ नहीं है. आपको बदलना होगा.'