Chhaava Box Office Collection Day 8: विक्की कौशल की फिल्म छावा, जिसमें वो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दिखे हैं, बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ते हो चुके हैं.

आज सिनेमाहॉल में फिल्म अपने 8वें दिन में एंट्री कर चुकी है. तो ऐसे में जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है और टोटल कलेक्शन कितना हो गया है.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

छावा ने इंडिया में 7 दिनों में 225.28 करोड़ रुपये का कमाल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. फिल्म की हर दिन की कमाई से जुड़े 7 दिनों के ऑफिशियल आंकड़े आप नीचे टेबल में देख सकते हैं.

आज यानी 8वें दिन की कमाई से जुड़ा जो आंकड़ा इस टेबल में इस्तेमाल किया गया है वो सैक्निल्क के मुताबिक है और 11 बजे तक का है. आज के आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 33.1
दूसरा दिन 39.3
तीसरा दिन 49.03
चौथा दिन 24.1
पांचवां दिन 25.75
छठवां दिन 32.4
सातवां दिन 21.60
आठवां दिन 22.50
टोटल  247.78

छावा ने तोड़ा उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक का रिकॉर्ड

विक्की कौशल की छावा ने उनके करियर की सभी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए हैं. सिर्फ उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का लाइफटाइम कलेक्शन इससे आगे था. उरी ने बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 2019 में 245.36 करोड़ रुपये कमाए थे.

छावा ने अब इस कमाई को पीछे करके विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनने का रिकॉर्ड बना दिया है.

छावा की स्टारकास्ट और बजट

लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म का डायरेक्शन किया है, तो फिल्म में विक्की कौशल लीड भूमिका में हैं. रश्मिका मंदाना, डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह भी हैं फिल्म में. अक्षय खन्ना ने फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभाया है. बता दें कि फिल्म को 130 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है.

और पढ़ें: 'पॉलिटिक्स का खेल है...' रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना मामले पर बोले जावेद जाफरी