Chhaava Box Office Collection Day 7: मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी विक्की कौशल की फिल्म छावा को देखते-देखते ही सिनेमाहॉल में एक हफ्ता पूरा हो गया है और फिल्म का जादू कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है. छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी इस फिल्म ने देखते ही देखते 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

छावा सिनेमाहॉल में आज 7वें दिन में एंट्री कर चुकी है और फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े आप नीचे टेबल पर देख सकते हैं. इस टेबल में 6 दिनों की कमाई से जुड़े आंकड़े ऑफिशियल डेटा के मुताबिक हैं, तो वहीं आज की कमाई से जुड़ा डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है और 10:30 बजे तक का है. आज की कमाई और टोटल कमाई से जुड़ा डेटा फिलहाल फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 33.1
दूसरा दिन 39.3
तीसरा दिन 49.03
चौथा दिन 24.1
पांचवां दिन 25.75
छठवां दिन 32.4
सातवां दिन 22
टोटल 225.68

छावा ने की पुष्पा 2, जवान-एनिमल और स्त्री 2 की बराबरी

छावा ने 200 करोड़ का आंकड़ा सिर्फ 6 दिन में पूरा कर लिया है. इसके साथ ही फिल्म सबसे तेज 200 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली टॉप फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है. इस लिस्ट में पुष्पा 2 नंबर 1 पर है जिसने 2 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.

इसके बाद जवान, एनिमल और पठान ने इस आंकड़े को 4 दिन में पार कर लिया था. स्त्री 2 को इसे पाने के लिए 5 दिन का समय देना पड़ा था. तो अब वहीं छावा ने इस आंकड़े को सिर्फ 6 दिन में पार कर इस लिस्ट में अपनी जगह उन फिल्मों की तरह बना ली है, जिन्होंने सबसे तेज 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.

छावा के बारे में

छावा का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा, रश्मिका मंदाना, विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स हैं. औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना दिखे हैं.

और पढ़ें: 'Govinda को बेवकूफ लोग पसंद हैं', पत्नी सुनीता बोलीं- मैं कम बोलती हूं, मुझे अच्छा नहीं लगता