Chhaava Box Office Collection Day 47: विक्की कौशल हर जगह छाए हुए हैं. वो हर बार अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर देते हैं. विक्की कौशल का हर बार अंदाज अलग होता है. उनकी फिल्म छावा में भी एक्टिंग शानदार है. छावा में विक्की ने अपनी एक्टिंग से इतना इंप्रेस किया है कि ये फिल्म लगभग 1.5 महीने स बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. सिकंदर के रिलीज होने के बाद से छावा का कलेक्शन कम होता जा रहा है.
छावा में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनीं छावा ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. सिकंदर के आने के बाद से फिल्म की कमाई लाखों में आ गई है.
छावा ने 47वें दिन किया इतना कलेक्शन
विक्की कौशल की छावा इंडिया में 600 करोड़ के करीब पहुंच गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 47वें दिन 53 लाख की कमाई की है. छावा का कलेक्शन करोड़ों से घटकर लाखों में पहुंच गया है. ये सलमान खान की सिकंदर के रिलीज होने के बाद से हुआ है. सिकंदर अब बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बना रही है और छावा को पीछे छोड़ती जा रही है.
छावा के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 594.88 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अब ये फिल्म जल्द ही 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर दे.
सिकंदर की बात करें तो फिल्म ने तीन दिन में 74.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. पहले दिन फिल्म ने 26 करोड़, दूसरे दिन 29 करोड़ और तीसरे दिन 19.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. सिकंदर का कलेक्शन भी कम हो रहा है. हालांकि फिल्म को 100 करोड़ कमाने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है. सिकंदर इस वीकेंड तक अच्छी कमाई कर लेगी.