Chhaava Box Office Collection Day 4: विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर सुनामी मचा दी. फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली पीरियड ड्रामा बन चुकी है. इसके पहले पद्मावत (24 करोड़), केसरी (21.06 करोड़), तान्हाजी (15.10 करोड़) और बाजीराव मस्तानी (12.80 करोड़) ही ऐसी पीरियड ड्रामा थीं, जिन्होंने इतनी बड़ी ओपनिंग ली थी, लेकिन छावा ने पहले ही दिन 33.10 करोड़ रुपये कमाकर इन्हें पीछे कर दिया.

फिल्म की कमाई की गाड़ी इसके बाद न तो धीमी हुई और न ही रुकी, बल्कि इसकी स्पीड में तेजी आई. और आगे के दो दिनों में फिल्म ने करीब सवा सौ करौड़ रपये कमा लिए. अब आज फिल्म थिएटर में अपने चौथे दिन में एंट्री कर चुकी है, तो चलिए जानते हैं कि वीकडेज की शुरुआत में फिल्म की कमाई कैसी है.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म की कमाई से जुड़े ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, छावा ने पहले दिन 33.1 करोड़, दूसरे दिन 39.30 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 49.03 की शानदार कमाई के साथ टोटल 121.43 करोड़ रुपये का वीकेंड कलेक्शन किया.

फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े अपडेट देने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, छावा ने आज 10:30 बजे तक 24.00 करोड़ रुपये कमाकर टोटल 145.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं. अभी इनमें थोड़ी-थोड़ी देर में अपडेट होता रहेगा.

छावा ने बनाए ये रिकॉर्ड

छावा 4 दिनों में टोटल बजट निकालने वाली फिल्म बनने के साथ कई रिकॉर्ड भी बना चुकी है.

  • फिल्म 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. इस साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की स्काई फोर्स (112.4 करोड़) से लेकर लवयापा, देवा, थंडेल, इमरजेंसी, आजाद, विदामुयार्ची, कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड और बैडऐस रविकुमार सबके टोटल कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है.
  • इसके अलावा, ये फिल्म विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है और उनके करियर की सिर्फ उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के लाइफ टाइम कलेक्शन (245.36 करोड़ रुपये ) को छोड़कर, सभी फिल्मों को पीछे कर दिया है.

छावा की स्टारकास्ट और बजट

छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है और इसकी प्रोडक्शन कॉस्ट 130 करोड़ रुपये है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह और रश्मिका मंदाना भी अहम रोल में हैं.

और पढ़ें: 'छावा' ने 72 घंटों में तोड़े विक्की कौशल की 10 फिल्मों के सारे रिकॉर्ड, सिर्फ एक फिल्म से रह गई पीछे