Chhaava Box Office Collection Day 30: छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना को लेकर छावा बनाई. फिल्म को रिलीज हुए पूरा एक महीना हो चुका है और फिल्म तब से लेकर बॉक्स ऑफिस पर अब तक छाई हुई है.

फिल्म ने मेकर्स को इतना प्रॉफिट कराया है जितना भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा 2 ने भी नहीं कराया. अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से भी ज्यादा प्रॉफिट पर्सेंटेज के साथ फिल्म ओवरऑल कमाई में पुष्पा 2 से पीछे होने के बावजूद आगे निकल गई है.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनछावा ने शुरुआती 4 हफ्तों में हिंदी से टोटल 540.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हर हफ्ते की कमाई पर नजर डालें तो पहले हफ्ते से चौथे हफ्ते तक फिल्म ने 225.28 करोड़, 186.18 करोड़, 84.94 करोड़ और 43.98 करोड़ रहा. फिल्म का 29वें दिन का कलेक्शन सैक्निल्क के मुताबिक, हिंदी से 6.5 करोड़ रुपये रहा.

छावा के तेलुगु वर्जन से भी ठीकठाक कमाई हो रही है. फिल्म ने तेलुगु से भी रिलीज के बाद से कल तक 12.55 करोड़ रुपये कमाए. अब अगर तेलुगु और हिंदी वर्जन को जोड़ दें तो फिल्म ने 29 दिनों में 559.43 करोड़ रुपये कमा लिए.

छावा का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शनफिल्म को थिएटर्स में आज 30वां दिन है और सैक्निल्क पर उपलब्ध 10:35 तक के डेटा के मुताबिक 8 करोड़ कमा चुकी है. यानी फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 567.43 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं, इनमें बदलाव हो सकता है.

Pushpa 2 से भी आगे निकली Chhaava, कैसे?

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1234.1 करोड़ रुपये कमाए, तो वहीं छावा अभी तक इसके आधे कलेक्शन के आसपास भी नहीं पहुंच पाई है. इसके बावजूद फिल्म के मेकर्स को पुष्पा 2 के मेकर्स से ज्यादा फायदा हुआ है.

दरअसल पुष्पा 2 को 500 करोड़ में बनाया गया था और इसने 1234.1 करोड़ रुपये कमाकर बजट का 246.82 प्रतिशत ज्यादा कमाया. जबकि छावा को सिर्फ 130 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. इस हिसाब से फिल्म अभी तक बजट का करीब 435 प्रतिशत ज्यादा कमा चुकी है. यानी ये फिल्म अल्लू की फिल्म से भी करीब 200 प्रतिशत आगे निकल चुकी है.

फिल्म अभी भी सिनेमाहॉल में टिकी हुई है और ठीकठाक कमाई कर रही है. इस हिसाब से उम्मीद है कि सलमान खान की सिकंदर आने से पहले ये मेकर्स को होने वाले मुनाफे में और भी बढ़ोतरी हो सकती है.

छावा के बारे मेंछावा में विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में तो अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में जान फूंकते दिखे हैं. आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह और डायना पेंटी ने भी अपने-अपने रोल्स अच्छे से निभाए हैं. रश्मिका मंदाना एनिमल, पु्ष्पा 2 के बाद लगातार तीसरी ब्लॉकबस्टर छावा में कमाल का काम करती दिखी हैं.

और पढ़ें: तय तारीख से तीन दिन पहले ओटीटी पर रिलीज हुई कंगना की 'इमरजेंसी', जानें- कहां हो रही स्ट्रीम