Chhaava Box Office Collection Day 21: विक्की कौशल की फिल्म छावा की रिलीज के तीन हफ्ते आज पूरे हो चुके हैं. 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. हालांकि, पिछले तीन दिनों से फिल्म की हर रोज की कमाई सिंगल डिजिट में आ चुकी है.

फिल्म को आज बॉक्स ऑफिस पर 21वां दिन है और आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई की है.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़ों के नीचे अलग-अलग हफ्तों के मुताबिक देखते हैं. और जानते हैं कि फिल्म ने पहले हफ्ते से लेकर तीसरे हफ्ते तक में कितनी कमाई कर ली है.

छावा का पहले हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: मेकर्स की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, ओपनिंग डे पर 33.1 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली छावा ने पहले हफ्ते 225.28 करोड़ रुपये कमाए थे. 

छावा का दूसरे हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: फिल्म ने दूसरे हफ्ते शानदार प्रदर्शन करते हुए 186.18 करोड़ रुपये की कमाई की. और इसी के साथ फिल्म की दो हफ्तों की कमाई 411.46 करोड़ रुपये हो गई.

छावा का तीसरे हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: फिल्म ने इस हफ्ते के पिछले 6 दिनों में 79.43 करोड़ रुपये कमाए हैं. तीसरे हफ्ते का आज आखिरी दिन है और 10:40 बजे तक फिल्म की कमाई सैक्निल्क के मुताबिक, 5.35 करोड़ रुपये हो चुकी है.

छावा का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

छावा ने अभी तक इंडिया में तीनों हफ्तों में 20 दिनों की कमाई मिलाकर 490.89 करोड़ कमा लिए हैं. इसमें आज की कमाई जोड़ दें तो ये 496.24 करोड़ हो जाता है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा कब तक पार करती है. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.

छावा के बारे में

छावा को लक्ष्मण उतेकर ने बनाया है. फिल्म का बजट 130 करोड़ था और फिल्म इससे करीब 4 गुना से ज्यादा कमाई कर चुकी है. अब बहुत जल्द गदर 2 का रिकॉर्ड (525.7 करोड़) तोड़ने वाली है. फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना लीड में हैं. विनीत कुमार सिंह, अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा भी अहम रोल में दिखे हैं.

और पढ़ें: Sikandar नहीं होगी हिट, बल्कि Salman Khan की ये फिल्म बनेगी ब्लॉकबस्टर, 37 सालों का इतिहास चीख-चीखकर दे रहा गवाही!