Chhaava Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म छावा आज वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में आ चुकी है. फिल्म देख चुके फैंस की बेसब्री खत्म हुई तो उन फैंस की बेसब्री बढ़ गई जो अभी तक ये फिल्म नहीं देख पाए. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म को ज्यादातर रिव्यूवर्स ने बहुत अच्छा बताया है.
अब इसी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में भी बाजी मारती नजर आ रही है. कमाल ये है कि इस साल बॉलीवुड की जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं सारी की सारी फ्लॉप हो चुकी हैं. ऐसे में छावा का ओपनिंग डे कलेक्शन देखकर लग रहा है कि बॉलीवुड की ये इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर मूवी बन सकती है.
छावा का ओपनिंग डे कलेक्शनलक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के पहले दिन की कमाई से जुड़ी शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ दिखाई है. सैक्निल्क पर उपलब्ध 10:30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 31 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.
छावा ने पहले दिन तोड़े 8 फिल्मों के रिकॉर्डइस साल की शुरुआत में इमरजेंसी, आजाद रिलीज हुईं. जिनकी पहले दिन की ओपनिंग 2.5 करोड़ और 1.5 करोड़ रही. इसके बाद स्काई फोर्स का ओपनिंग डे कलेक्शन 12.25 करोड़ तो देवा का 5.5 करोड़ रहा. लवयापा और बैडऐस रविकुमार के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो ये 1.25 करोड़ और 2.75 करोड़ रहा. साउथ में नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल ने भी ओपनिंग डे पर 11.5 करोड़ कमाए.
अब इन सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को देखें तो साफ पता चलता है कि छावा ने रिलीज के कुछ ही घंटों में इन सबको पीछे कर दिया है. और आखिर में अजित कुमार की विदामुयार्ची (26 करोड़) रुपये का ओपनिंग डे कलेक्शन भी पीछे छूट गया.
विक्की कौशल की फिल्म छावा की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 17.89 करोड़ की कमाई पहले ही कर चुकी थी.
छावा का बजट और स्टारकास्टछावा का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. छत्रपति शिवाजी के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में जान फूंकते नजर आए हैं. अक्षय खन्ना ने औरंगजेब बनकर वाहवाही लूटी है. तो वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी की पत्नी के किरदार को जीती नजर आई हैं.
कोई मोई के मुताबिक, 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा भी अहम रोल में दिखे हैं.
और पढ़ें: Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक हुईं सोहा अली खान, खुलेआम पति कुणाल संग किया लिपलॉक