बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हर दिन किसी ना किसी विवाद का हिस्सा बनी रहती है. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है. और देश में चल रहे हर एक मुद्दे पर अपने विचार खुलकर सबके सामने रखती है. वहीं अब कंगना ने चेतन भगत पर निशाना साधा है. उनके ट्वीट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा कि, देश हम सब का है और आप इससे नफरत करना बंद करो.

कंगना ने दिया चेतन भगत को करारा जवाब

दरअसल चेतन भगत ने देश में बन रही कोविड वैक्सीन को लेकर सवाल उठाए थे. और साथ ही उन्होंने विदेशी वैक्सीन फाइजर और मॉडर्ना की तारीफ भी की थी. बस चेतन भगत की यही बात कंगना को रास नहीं आई और उन्होंने चेतन की क्लास लगा दी.और ये तक कह दिया कि ये देश से नफरत करते हैं.

देश से नफरत करना बंद करो

चेतन भगत के इस ट्वीट पर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, किसने कहा वो बेस्ट हैं? मेरे  कई दोस्त ने फाइजर वैक्सीन लगवाई है. और उसे लगवाने के बाद उनका बुखार और शरीर दर्द और भी ज्यादा बढ़ गया. तुम सब भारत से नफरत करना कब बंद करोगे. भारत में बन रही वैक्सीन की पूरी दुनिया में डिमांड है. और इस वक्त आत्मनिर्भर होने का मतलब है अपनी इकोनॉमी को बूस्ट करें.

चेतन ने अपने ट्वीट में की थी विदेशी वैक्सीन की तारीफ

बता दें कि चेतन ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, फाइजर और मॉडर्ना सबसे अच्छी वैक्सीन हैं. और पिछले साल दिसंबर में ये टीके बन चुके हैं. लेकिन अभी तक ये भारत में क्यों नहीं हैं?  क्या हम अच्छे के लायक नहीं हैं? क्या हम विदेशों से रक्षा उपकरण नहीं खरीदते हैं?  वैक्सीन यहां और केवल यहीं बनना ही क्यों जरूरी है?'

ये भी पढ़ें-

Sonu Sood की सरकार से अपील- महामारी में मां-बाप खोने वाले बच्चों को मिले मुफ्त शिक्षा

Rishi Kapoor Death Anniversary: चाइनीज फूड के दीवाने थे ऋषि कपूर, बरसी पर भाई रणधीर कपूर ने शेयर की यादें