नई दिल्ली: सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की फिल्म 'मरजावां' का पहला गाना 'तुम ही आना' रिलीज हो गया. ये बहुत ही इमोशनल ट्रैक है जिसे जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने अपनी आवाज दी है. इसे फिल्म के लीड एक्टर्स पर ही फिल्माया गया है.

गाने में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा जेल में हैं और जब उन्हें अपने प्यार यानि तारा सुतारिया की याद आती है तो वो खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाते. वो तारा के साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद करते हैं.

इसे म्यूजिक पायल देव ने दिया है और लिरिक्स कुनाल वर्मा ने लिखे हैं.

 

कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का  ट्रेलर रिलीज हुआ. इसमें रितेश देशमुख भी हैं. ट्रेलर को कुछ खास पसंद नहीं किया गया.  तीन मिनट 10 सेकेंड के इस ट्रेलर में एक्शन और रोमांस का तड़का है. इसमें रितेश देशमुख ने विलेन का किरदार निभाया है. ट्रेलर देखने के बाद उनके किरदार की काफी चर्चा हुई. रितेश इसमें बौने के अवतार में दिखेंगे.

ये फिल्म 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.